इंदौर
जैन मुनि संत विमद सागर महाराज ने की आत्महत्या : जैन समाज के सैकड़ों श्रद्धालु जमा
Paliwalwaniइंदौर : जैन मुनि संत विमद सागर महाराज ने मंदिर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, यह घटना नंदा नगर स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार जैन मुनि चातुर्मास के लिए पहुंचे थे, सूचना के बाद बड़ी संख्या में अनुयायी जैन मंदिर पहुंचे हुए हैं. मौके पर परदेशीपुरा थाना पुलिस और थ्ैब्स् की टीम मौजूद है, और घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा हैं. घटना की जानकारी लगते ही जैन समाज के सैकड़ों श्रद्धालु धर्मशाला के पास जमा हो गए हैं. फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का खुलासा अभी नहीं हो सका है. परदेशीपुरा पुलिस थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी ने बताया कि विमद सागर महाराज का शव नंदानगर क्षेत्र की जैन धर्मशाला में फांसी के फंदे पर लटका मिला है. उन्होंने बताया कि पुलिस को मौके से जैन संत का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. इसीलिए फिलहाल उनकी मौत के कारणों के बारे में पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.