Monday, 24 November 2025

इंदौर

नारकोटिक्स मध्य प्रदेश पुलिस विंग के तत्वधान में जय हिन्द स्वतंत्र स्काउट एवं गाइड ग्रुप का अनुपम नशा मुक्ति अभियान जारी

Paliwalwani
नारकोटिक्स मध्य प्रदेश पुलिस विंग के तत्वधान में जय हिन्द स्वतंत्र स्काउट एवं गाइड ग्रुप का अनुपम नशा मुक्ति अभियान जारी
नारकोटिक्स मध्य प्रदेश पुलिस विंग के तत्वधान में जय हिन्द स्वतंत्र स्काउट एवं गाइड ग्रुप का अनुपम नशा मुक्ति अभियान जारी

इंदौर : नारकोटिक्स मध्य प्रदेश पुलिस विंग के संयुक्त तत्वधान में जय हिन्द स्वतंत्र स्काउट एवं गाइड ग्रुप द्वारा नशा मुक्ति अभियान लगातार जारी हैं. इसी कड़ी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कनाडिया गांव में देवी अहिल्या रोवर/रेंजर टीम द्वारा नशा मुक्ति अभियान का आयोजन किया गया. 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएसपी श्री संतोष हाणा, प्राचार्य श्री गांधी सर, टी आई श्री पदम सिंह, श्री कुंवर जी, पुलिस इस्पेक्टर श्री अजय शर्मा, ग्रुप अध्यक्ष श्री अनिल बागोरा, ग्रुप लीडर श्री तेजकुमार सिलावट, स्काउटर जतिन भाटी, सुजल बनोधिया, श्री यश जोशी की गरिमामय उपस्थिति में नशा मुक्ति अभियान कार्यशाला का आयोजन किया गया.

अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर सरस्वती वंदना के साथ में शुरुआत की गई. अतिथि स्वागत विद्यालय के प्राचार्य श्री गांधी सर ने पुष्प माला से किया. इस मौके पर डीएसपी श्री संतोष राणा जी ने बच्चों से बात करते हुए नशे के बारे में बताया कि पूरे भारत में ऐसे नशे फैले हुए हैं कि जिसको हम एक बूंद भी अगर पानी में मिलाकर या चुटकी भर भी उसका सेवन करते हैं, तो उससे हमारे शरीर के समस्त मांसपेशी डैमेज होती जाती हैं और इससे हमें हमारे घर परिवार को कई तरह की हानि का सामना करना पड़ता हैं. जिससे हमारा समाज ओर आज की युवा पीढ़ी पर बहुत गहरा प्रभाव पढ़ रहा हैं. देखने और सुनने को भी मिल रहा हैं. हम आज यह संकल्प लें की हम कभी नशा नहीं करेंगे और नहीं इसको आगे बढ़ने देंगे. परिसर में सभी छात्र/छात्राओं ने पुलिस विंग के अधिकारियों से नशे से बचने के उपाय के बारे में भी चर्चा एवं उनसे कैसे दूर रह.े इस बारे में भी पूछा गया. 

पुलिस इस्पेक्टर श्री अजय शर्मा ने भी नशे के आदि व्यक्तियों पर रोशनी डालते हुए अपने अनुभव व्यक्त किए, अंत में सभी अतिथियों द्वारा विद्यालय के समस्त छात्र/छात्राओं को शपथ भी दिलवाई गई कि हम कभी नशा नहीं करेंगे और अपने देश के प्रति अपने कर्तव्य का हम सभी हमेशा पालन करेंगे, विद्यालय की शिक्षिका एवं रेंजर लीडर श्रीमती मनोरमा सावनेर मैडम ने संचालन करते हुए अपने विचार नशा मुक्ति के तहत छात्र/छात्राओं से व्यक्त किए. नशा मुक्ति कार्यशाला में कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के छात्र छात्राओं ने भाग लिया और नशे के दुष्परिणाम को पोस्टर के माध्यम से बहुत करीब से जाना और समझा, कार्यशाला का समापन राष्ट्रगान के साथ में संपन्न हुआ. इस अवसर पर कार्यशाला में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित हुए.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News