इंदौर

डीजीपी मध्यप्रेदश श्री सुधीर सक्सेना द्वारा किया गया पुलिस थाना बाणगंगा एवं महिला थाने का निरीक्षण

sunil paliwal-Anil paliwal
डीजीपी मध्यप्रेदश श्री सुधीर सक्सेना द्वारा किया गया पुलिस थाना बाणगंगा एवं महिला थाने का निरीक्षण
डीजीपी मध्यप्रेदश श्री सुधीर सक्सेना द्वारा किया गया पुलिस थाना बाणगंगा एवं महिला थाने का निरीक्षण

इंदौर : मध्य प्रदेश पुलिस के मुखिया पुलिस महानिदेशक, श्री सुधीर सक्सेना इंदौर पुलिस की कार्यप्रणाली की समीक्षा हेतु दिनांक 25.04.22 से प्रवास पर इंदौर आए हुए है। इस दौरान कल दिनांक 26.04.22 को डीजीपी द्वारा नगरीय पुलिस इंदौर के अधिकारियों की एक समीक्षा बैठक ली गयी , जिसमें इंदौर पुलिस  आयुक्त प्रणाली   की समीक्षा  की गयी। 

इसी कड़ी में डीजीपी  श्री सुधीर सक्सेना , फील्ड में तैनात पुलिस कर्मियों एवं इकाईयों की कार्यपणाली को जांचने-परखने के लिये आज नगरीय इंदौर के पुलिस थाना बाणगंगा एवं महिला थाना पर पहुंचें। सर्वप्रथम उन्होंने थाना बाणगंगा पर पहुचकर वहां पर पूरे थाने का भ्रमण कर, बारीकी से संधारित रिकार्ड का अवलोकन किया। इस दौरान सीसीटीएनस में किस प्रकार प्रविष्टियां की जा रही है, उसमें अपने सामने ऑपरेटर से एंट्री करवाकर देखा और स्वयं भी चैक किया। शिकायत रजिस्टर को चैक किया, समंस वारंट रजिस्टर को चैक कर लंबित वारंटों की जानकारी लेकर उसमें प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। थाने के भ्रमण के दौरान माल खाने को भी चैक किया तथा शस्त्रागार में जाकर हथियारों को भी परखा के वह साफ-सुथरे एवं चलित अवस्था में है अथवा नहीं । साथ ही बलवा ड्रिल की सामग्री टियर गन, टियर गैस सेल आदि के बारें मे भी जानकारी ली। वहीं महिला संबंधी अपराधों को प्राथमिकता से लेते हुए कार्यवाही के लिये महिलाओं से संबंधित अपराधों एवं उनकी शिकायतों की स्थिति को भी जाना तथा थाने में संचालित ऊर्जा डेस्क का अवलोकन कर, उसकी व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली। थाने पर संबंधित कर्मचारियों के साथ बैठकर  सीएम हेल्पलाईन पर प्राप्त शिकायतों की क्या स्थिति है, के बारें में भी जानकारी ली और शिकायतों का त्वरित निराकरण कर पीड़ितों की समस्याओं के समाधान के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। 

पुलिस थाना बाणगंगा के निरीक्षण के पश्चात डीजीपी  नगरीय इंदौर के महिला थाने पर पहुंचे और वहां पर महिला पुलिस कर्मियों का रोल कॉल कर उनके हाल-चाल पूछे और उनकी कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की । पीड़िताओं की समस्या के समाधान के लिये कार्य के बारें में जानकारी ली। इस दौरान आपने  महिला थाने का भ्रमण कर हवालात आदि सभी जगहों को चैक किया और संधारित रिकार्ड हेतु विभिन्न रजिस्टरों का बारीकी से अवलोकन किया गया। सीसीटीएनएस में प्रविष्टियों के संबंध में जानकारी ली गयी और थाने पर मुंशी से उनकी कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी ली । 

डीजीपी  द्वारा महिला थाना प्रभारी से भी पीड़िताओं के प्रकरणों में डीएनए आदि की प्रक्रिया के संबंध में पूछा और थाने पर किस प्रकार के कितने अपराध पंजीबध्द होते है, इसके बारे में पूछा, जिस पर थाना प्रभारी द्वारा बताया कि   दहेज संबधी  प्रकरण  अधिक पंजीबध्द हुए है। थाना प्रभारी ने थाने की कार्यप्रणाली के बारें में जानकारी देते हुए बताया कि महिला संबंधी  विभिन्न प्रकार की  शिकायतें थाने में प्राप्त होती है, जिनमें कई मामूली पारिवारिक विवाद आदि से संबंधित होती है, जिन्हें परिवार परामर्श के द्वारा उनकी काउंसलिंग कर उचित समझाईश दी जाती है, जिससे उनकी समस्याओं का समाधान हो जाता है। तत्पश्चात  महिला संबंधी अपराधों के प्रकरण थाने में पंजीबध्द होते है। इस दौरान महिला थाना द्वारा एआईएसीटीएल के सहयोग से सिटी बसों में यात्रा हेतु पीड़ित महिलाओं के लिये “चलो चलें” कार्ड भी बनाया गया है, जिसके द्वारा महिलाएं किसी भी सिटी बस में फ्री में यात्रा कर सकती है, डीजीपी  ने उक्त कार्ड बनाने की योजना पर संतोष व्यक्त  करते हुए पूरी टीम को शाबासी दी। 

डीजीपी महोदय द्वारा महिला थाना पर पदस्थ सभी पुलिस कर्मियों से उनकी समस्याओं आदि के संबंध में भी जानकारी लेकर उचित दिशा-निर्देश दिये गये और उन्हें अच्छे से कार्य करने के लिये प्रोत्साहित करते हुए उनका उत्साहवर्धन भी किया गया। 

डीजीपी मध्यप्रेदश श्री सुधीर सक्सेना द्वारा किया गया इन्दौर के पुलिस थाना बाणगंगा एवं महिला थाने का निरीक्षण

महिला थाने पर भ्रमण के दौरान नगर सुरक्षा समिति के जिला संयोजक श्री रमेश शर्मा अपनी नगर सुरक्षा समिति की टीम के साथ डीजीपी से सौजन्य भेंट करने पहुंचे तो उन्होनें नगर सुरक्षा समिति किस प्रकार कार्य कर रही है ओर इनका सहयोग इंदौर पुलिस द्वारा किस प्रकार लिया जा रहा है, के संबंध में भी जानकारी लेकर नगर सुरक्षा समिति सदस्यों का भी उत्साहवर्धन किया।

इस दौरान  पुलिस महानिदेशक महोदय के साथ पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र, अति. पुलिस आयुक्त (का./व्य.) इंदौर, श्री मनीष कपूरिया एवं अति. पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्यालय) इंदौर श्री राजेश हिंगणकर भी साथ रहे।

डीजीपी मध्यप्रेदश श्री सुधीर सक्सेना द्वारा किया गया इन्दौर के पुलिस थाना बाणगंगा एवं महिला थाने का निरीक्षण

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News