इंदौर
इंदौर के TI सुसाइड केस : ASI रंजना के भाई ने की सुसाइड की कोशिश, घर में खुद को किया आग के हवाले
PushplataTI हाकम सिंह सुसाइड केस की गुत्थी को पुलिस अब तक नहीं सुलझा पाई है। अब 24 जून को हुई घटना के समय मौके पर मौजूद चश्मदीद के खुद को आग लगाने का मामला सामने आने से केस और पेचीदा हो गया है। हाकम सिंह द्वारा ASI रंजना पर गोली चलाने और खुद को गोली मारने के समय मौके पर मौजूद रंजना के भाई कमलेश को पुलिस ने उस समय पूछताछ कर छोड़ दिया था। मंगलवार देर रात धामनोद के संजय नगर में कमलेश ने आग लगा ली। गंभीर अवस्था में उसे इंदौर रेफर किया गया।
परिवार ने कही स्टोव भभकने की बात
परिवार ने धामनोद पुलिस बताया कि घर में स्टोव भभकने के कारण यह आग जनि हुई है। पुलिस के अनुसार कमलेश 30 प्रतिशत जला है। उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस की माने तो मंगलवार रात धामनोद के संजय नगर में रहने वाले कमलेश खांडे आग में गंभीर अवस्था में घायल होने की सुचना मिली थी। परिवार के लोगों ने उसे धामनोद के एक अस्पताल में भर्ती करवाया था। परिवार द्वारा उसकी हालत में सुधार न होने की बात पर डॉक्टरों ने उसे इंदौर रेफर कर दिया था। देर रात उसे इंदौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उसकी स्थिति अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है ।
रंजना के अब तक नहीं हुए बयान
पूरी घटना के बाद से पुलिस अब तक रंजना के का बयान नहीं ले सकी है। परिवार वालों के साथ हाकम सिंह की तीसरी बीवी व उसके भाई रामगोपाल ने भी रंजना पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके बावजूद पुलिस अब तक इस मामले में किसी निष्कर्ष अपर नहीं पहुंच पाई है।
क्रेटा गाड़ी को लेकर था विवाद
पूरी घटना में जहां क्रेटा गाड़ी का विवाद सामने आया था। वो गाड़ी रंजना के भाई कमलेश खांडे के नाम से थी। गोली चलने के बाद रंजना को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वही पुलिस ने कमलेश से बयान भी लिए थे। घटना के बाद से रंजना कुछ दिन अस्पताल में भर्ती थी। लेकिन उसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम में एक माह के अवकाश का आवेदन देकर इंदौर वाले घर पर वो ताला लगाकर शहर से बाहर है।
दो दिन था कमलेश साथ में
भोपाल के श्यामला हिल्स थाने के TI हाकम सिंह इंदौर आकर महिला SI रंजना खांडे से 24 जून को हुई घटना के पहले भी मिले थे। कॉफ़ी शॉप में लगे हुए सीसीटीवी केमरे में रंजना और हाकम सिंग के साथ सामने कमलेश भी बेठा हुआ साफ दिखाई दे रहा था। लेकिन कमलेश ने अपने बयानों में सिर्फ गाड़ी के विवाद में गोली चलाना बताया था। लेकिन मंगलवार को कमलेश के साथ हुई घटना के बाद पुलिस अब कमलेश के बयानों का इंतजार कर रही है।
ये है मामला
भोपाल के टीआई हाकम सिंह पवार ने इंदौर के पुलिस कंट्रोल रूम में खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। उन्होंने पहले एक महिला सब इंस्पेक्टर रंजना खांडे को गोली मारी। इसके बाद खुद जान दे दी। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने इसे प्रेम-प्रसंग का मामला बताया है।