इंदौर
इंदौर का नया रेलवे स्टेशन वर्तमान से 10 गुना बड़ा होगा : सात मंज़िला होगी नई बिल्डिंग
sunil paliwal-Anil Bagoraइंदौर :
इंदौर का नया रेलवे स्टेशन वर्तमान से 10 गुना बड़ा होगा, 7 मंज़िला होगी नई बिल्डिंग. उम्मीदों के शहर इंदौर के रेलवे स्टेशन की पहली झलक सामने आ गई है. ये नया स्टेशन हर मायने में अत्याधुनिक एवं भव्य होगा. नए रेलवे स्टेशन का बिल्ट अप एरिया 4.56 लाख स्क्वायर फ़ीट होगा. वर्तमान स्टेशन का बिल्टअप एरिया सिर्फ 50,000 स्क्वायर फ़ीट है.
सांसद शंकर लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि नया स्टेशन इंदौर की 50 साल की जरूरत को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा और नई बिल्डिंग 7 मंजिला होगी. सांसद लालवानी ने बताया कि पहले चरण में 495 करोड़ रु खर्च होंगे और साल 2027 में स्टेशन ऑपरेशनल होगा. सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि नया स्टेशन सर्वसुविधायुक्त होगा और 26 लिफ्ट तथा 17 एस्केलेटर होंगे.