Thursday, 15 January 2026

इंदौर

indoremeripehchan : इन्दौर नगर निगम झोन 16 के वार्ड 15 CSI" कर्मचारी..! का विवाद, एरोड्रम थाने पहुंचा...!

indoremeripehchan.in
indoremeripehchan : इन्दौर नगर निगम झोन 16 के वार्ड 15 CSI" कर्मचारी..! का विवाद, एरोड्रम थाने पहुंचा...!
indoremeripehchan : इन्दौर नगर निगम झोन 16 के वार्ड 15 CSI" कर्मचारी..! का विवाद, एरोड्रम थाने पहुंचा...!
  • - ड्राइवर को विवाद में ज्यादा चोटे आने की जानकारी सामने आई है" मेडिकल भी हुआ है, इधर विवाद के बाद एक और खुलासा हुआ है कि विवाद करने वाले कर्मचारी एक ही परिवार के हैं...
  • - CSI, हिमांशु गुप्ता के साथ हुई मारपीट में दूसरा खुलासा यह हुआ है, कि सीएसआई समय पर सुबह पहुंच रहे थे और कर्मचारियों से भी अपेक्षा कर रहे थे कि वह समय पर आए "किंतु कर्मचारी समय पर नहीं पहुंच रहे थे ।
  • - CSI- हिमांशु गुप्ता की पिटाई का वीडियो लीक "मामले में जिम्मेदार अधिकारियों ने भी चुप्पी साधी_आगे और बढ़ सकता है विवाद..!

इन्दौर. 

इन्दौर नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के सीएसआई_हिमांशु गुप्ता को अपने अधीनस्थ कर्मचारियो से समय पर काम कराना भारी पड़ गया_सोमवार सुबह जब वो झोन 16 के वार्ड 15 पहुचे तो पाया की कुछ पुरुष और महिला कर्मचारी समय पर सफाई करने नहीं पहुंचे हैं। जिस पर गुप्ता ने नाराजगी जताई और संबंधित महिला और पुरुष कर्मचारियों को चलता कर दिया, इससे नाराज कर्मचारी जाने की बजाए विवाद पर उतारू हो गए।

मामला इतना बड़ा की बात अब एरोड्रम थाने तक पहुंच गई है"दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए थाने पर आवेदन दिया है, गुप्ता के साथ मौजूद ड्राइवर को चोटे भी आई है"जिसका मेडिकल भी पुलिस द्वारा कराया गया है..! इधर खबर है कि गुप्ता और उनके साथ मौजूद ड्राइवर की जबरदस्त पिटाई हुई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है...

वीडियो में नजर आ रहा है कि"दूसरे अधीनस्थ कर्मचारी गुप्ता को कचरा गाड़ी में बिठाकर मौके से रवाना करते दिख रहे हैं। फिलहाल विवाद के लगातार बढ़ने की खबरें सामने आ रही है अब देखना यह होगा कि सीएसआई और कर्मचारियों के बीच उपजा यह विवाद आखिर कहां जाकर थमता है। बात अगर सोशल मीडिया पर चल रही खबरों की करें तो उसके मुताबिक गलती सीएसआई हिमांशु गुप्ता की बताई जा रही है। जबकि असल में मामला काम में लापरवाह कर्मचारियो के निर्धारित समय पर नहीं आने का निकलकर सामने आया है।

इन्दौर मेट्रो को अपने विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी लगी है कि लंबे समय से इसको लेकर कर्मचारियों और सीएसआई हिमांशु गुप्ता में विवाद चल रहा था_जिसने आखिरकार सोमवार को यह रूप ले लिया..! दूसरी हैरान करने वाली खबर यह है" कि सीएसआई से विवाद करने वाले अधिकांश कर्मचारी एक ही परिवार के हैं और एक ही वार्ड में पदस्थ हैं।

इस विभाग की सूचना के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है, हालांकि स्वास्थ्य विभाग के किसी बड़े जिम्मेदार अधिकारी का अब तक इस पर कोई बयान नहीं आया है। इधर निगम कमिश्नर दिलीप कुमार यादव इस मामले पर एक्शन दिखाई फिलहाल तो नहीं दिखे है।

वैसे ये कोई पहला मामला नहीं जब किसी अधिकारी और कर्मचारियों के बीच काम को लेकर कार्यशैली को लेकर तकरार देखने को मिली है_इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं"पर जब गुप्ता का वीडियो के जरिए इस मारपीट मामले के बाद विवाद उपजा तो फिर इससे पहले हुए मामलों पर भी सवाल-उठने लगे हैं। उल्लेखनीय है कि इस विवाद के बाद झोन क्रमांक 16 के अधिकांश अधिकारियों ने मामले पर जवाब देने से बचने के लिए फोन उठाना तक बंद कर दिए हैं।

इन्दौर मेट्रो

इन्दौरियो का अपना भरोसेमंद अखबार

इन्दौर मेट्रो अखबार की प्रति बुक करने के लिए आज ही संपर्क करें

???? 9111101599 या +91 70003 45771 पर इन्दौर मेट्रो कॉपी लिखकर टाइप कर व्हाट्सएप करें । 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News