इंदौर
indoremeripehchan : बरसात के लिए आज इंद्रेश्वर का हुआ आरम्भ रुद्राभिषेक
indoremeripehchan.in
इंदौर. मालवा क्षेत्र में जब-जब अवर्षा की स्थिती बनती है, मान्यता है कि भगवान इंद्रेश्वर का रुद्राभिषेक कर उन्हें पानी में डूबाने से जरूर वर्षा होती है. बरसात की कामना आज अहिल्या उत्सव समिति द्वारा भगवान इंद्रेश्वर का रुद्राभिषेक कर उन्हें पानी में डुबाया जाएगा.
पूर्व पार्षद सुधीर दांडेकर के नेतृत्व में वर्ष हेतु इंद्रेश्वर मंदिर में विधि विधान से हवन पूजन पाठ किया गया. शीघ्र ही मंदिर में पानी से डुबाया जाएगा.