Sunday, 07 December 2025

इंदौर

indoremeripehchan : इंदौर के सांवेर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 3 लोगों की जान चली गई

indoremeripehchan.in
indoremeripehchan : इंदौर के सांवेर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 3 लोगों की जान चली गई
indoremeripehchan : इंदौर के सांवेर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 3 लोगों की जान चली गई

इंदौर.

इंदौर के सांवेर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 3 लोगों की जान चली गई। 24 लोग घायल हो गए। हादसा चंद्रवतीगंज के पास हुआ। घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में 24 लोग घायल हो गए। ये हादसा सांवेर में चंद्रावतीगंज के पास सोमवार शाम को हुआ है।

मोड़ पर पलटे ट्रैक्टर-ट्रॉली

सांवेर में सड़क पर मोड़ के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। हादसे के बाद कलेक्टर शिवम वर्मा ने इंदौर के एमवाय अस्पताल और अरविंदो अस्पताल को अलर्ट रहने को कहा है। CMHO डॉ. डॉ. माधव हासानी ने बताया कि टीम अलर्ट मोड पर है।

मौके पर 2 लोगों की मौत, 1 ने रास्ते में दम तोड़ा

ASP रूपेश द्विवेदी ने बताया कि मोड़ आने पर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। कुछ लोगों को सिविल अस्पताल से इंदौर के अरबिंदो अस्पताल रेफर किया गया है।

चंद्रावतीगंज थाना पुलिस ने बताया कि खेतों में काम करके ट्रैक्टर-ट्रॉली से लौट रहे थे। चंद्रावतीगंज के नजदीक रतन खेड़ी गांव से खेतों में काम करके वापस अपने घर बीबी खेड़ी और हरिया खेड़ी जा रहे थे। इसी बीच बीबी खेड़ी और रतन खेड़ी के बीच में ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे का शिकार हो गए।

प्रत्यक्षदर्शी राहुल चौधरी ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में 25 से ज्यादा लोग बैठे थे। टर्निंग पॉइंट पर एक्सीडेंट हुआ। मुड़ने के दौरान किसी बच्चे ने हाइड्रोलिक का लिवर दबा दिया। ट्राली में बैठी महिलाएं चिल्लाने लगीं। महिलाओं की आवाज सुनकर ड्राइवर ने पीछे देखा। इस दौरान उसका कंट्रोल नहीं रहा और ट्रैक्टर पलट गया।

मृतकों के परिजन को आर्थिक सहायता

सांवेर से विधायक और जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट इंदौर के लिए रवाना हो गए। तुलसीराम सिलावट इस घटना की जानकारी मिलते ही भोपाल से इंदौर के लिए रवाना हो गए। उन्होंने अपने सभी तय कार्यक्रम रद्द कर दिए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि घायलों के इलाज में किसी भी तरह की कमी न आए।

मंत्री सिलावट ने सीएम डॉ. मोहन यादव को भी हादसे की जानकारी दी है। मंत्री सिलावट ने बताया कि मृतक के परिजन को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। घायलों का उपचार निशुल्क होगा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News