इंदौर
indoremeripehchan : पेड़ो की जीव हत्या करने वालो को सजा कब मिलेगी, यह गैंग पूरे इंदौर में सक्रिय...!, जिम्मेदार जागो, जिम्मेदारी दिखाओं...
indoremeripehchan.in
इंदौर.
प्रर्यावरण प्रेमी विनोद खण्डेलवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि इंदौर शहर में आए दिन हरे भरे पौधों को लापरवाही अधिकारियों के निर्देश पर इंदौर नंबर वन को कलंकित करने में कोई कौर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इंदौर शहर की कई गलियों में जहां एक ओर आए दिन सड़कें खोद रहे है.
वहीं इंदौर नगर निगम उद्यान विभाग शहर भर में हरे पौधों को कटाने में लगा हुआ हैं, जबकि शहर के मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय 51 लाख पौधे लगाने का वर्ल्ड रिकार्ड स्थापित किया, वहीं निगम के लापवाह अधिकारियों के कारण पेड़ कटाने का अभियान चलाकर रिकार्ड बनाने की हौड़ मचा रखी है, वहीं दुसरी ओर मजबूरी में पेड़ हटाने के लिए कई आवेदक निगम के चक्कर लगा-लगाकर परेशान हो गये, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं.
एक ताजा मामला फिर आंखो के समाने आया है, शिकायतकर्ता की शिकायत को हीं निगम के जिम्मेदारों ने दरकिनार कर दिया. जहाँ एक तरफ पेड़(पौधे) लगाने के अभियान लगातार चल रहे है, वही हरे भरे नीम-पीपल-वट-फलदार वृक्षों की रोजाना हत्या कर रहे हैं.
नगर निगम उद्यान विभाग के कर्मचारियों की मिली भगत से शहर के ये छावदार वृक्षों को किसी कारणवंश बहानेबाची से बिना अनुमति के रोज बलि चढ़ रहे हैं. आदेशो की कॉपी दिखा कर पहले छटाई करते हैं, फिर पेड़ को 10 फीट तक छोड़ कर किसी भी रात या सुनसान समय पर आकर गिरा देते हैं. इस कृत्य की सजा शायद ही मिलेगी... क्योंकि पूरे निगम कुएं में ही भांग मिली हुई हैं.
यह शिकायत मेंने आज से कुछ हफ्ते पहले की थी पर कोई सुनवाई नही हुई, आखिर इस नीम के पेड़ की बलि ले ली गई. इस हत्यारी गैंग को रोको नही तो शहर कब साफ कर देंगे, किसी इंदौरवासियों को पता भी नहीं चलेगा और हम पौधे लगाकर पेड़ लगाओ अभियान बिना कारण ऐसे ही चलाते रहेंगें.
माननीय मंत्री महोदय, माननीय कलेक्टर महोदय, माननीय महापौर महोदय, माननीय निगम आयुक्त महोदय, माननीय विधायक महोदय, माननीय पार्षधगण महोदय, माननीय इंदौर के जागरूक समाजसेवियों एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारिगण महोदय आप भी शहर भर में भ्रमण करते हो यदाकदा शहर हित में भी सोचो, हर जगह विकास दिखाकर, शहर की सड़कों को खोद रहे है, वहीं पेड़ो को लगाने का अभियान चलाकर हरे भरे छावदार पौधों को अखिर बलि कौन ले रहा है, उसके जिम्मेदारों को कब सजा मिलेगा...!