इंदौर

इंदौर : गीता भवन में महामंडलेश्वर स्वामी प्रणवानंद सरस्वती का पाद पूजन

Paliwalwani
इंदौर : गीता भवन में महामंडलेश्वर स्वामी प्रणवानंद सरस्वती का पाद पूजन
इंदौर : गीता भवन में महामंडलेश्वर स्वामी प्रणवानंद सरस्वती का पाद पूजन

इंदौर : मनोरमागंज स्थित गीता भवन पर गुरू पूर्णिमा के पावन पर्व पर अखंड प्रणव योग वेदांत न्यास के प्रमुख, महामंडलेश्वर स्वामी प्रणवानंद सरस्वती का पाद पूजन कर न्यासी मंडल की ओर से सम्मान किया गया।

ट्रस्ट के संरक्षक गोपालदास मित्तल, अध्यक्ष राम ऐरन, मंत्री रामविलास राठी, कोषाध्यक्ष मनोहर बाहेती, महेशचंद्र शास्त्री, प्रेमचंद गोयल एवं सत्संग समिति के सदस्यों ने महामंडलेश्वरजी का शाल-श्रीफल भेंटकर सम्मान किया।

महामंडलेश्वरजी ने कहा कि गीता भवन अब एक तीर्थ स्थल के रूप में स्थापित हो गया है। गुरू पूर्णिमा का महत्व बताते हुए उन्होंने युवा पीढ़ी को माता-पिता और गुरू के सम्मान की सलाह दी। संचालन रामविलास राठी ने किया और आभार माना अध्यक्ष राम ऐरन ने।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News