इंदौर
इंदौर : शातिर चोर को चोरी की एक्टिवा सहित पकड़ा
Paliwalwaniइंदौर : शहर में चोरी, नकबजनी वाहन चोरी आदि की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इन्दौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त ज़ोन-4 इंदौर श्री आर.के. सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-4 श्री प्रशांत चौबे एवं सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग अन्नपूर्णा श्री बी पी एस परिहार को क्षेत्र में वाहन चोरियों पर अंकुश लगाने व इनमें संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष कार्य योजना के तहत कार्यवाही के निर्देश दिये गए हैं। जिसके तारतम्य में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा एक शातिर चोर को चोरी की एक्टिवा सहित पकड़ा गया है।
क्षेत्र में चोरी की घटनाओ पर नियंत्रण हेतु थाना प्रभारी द्वाराकपुरी अलका मेनिया उपाध्ये ने टीमों को लगा कर आवश्यक निर्देश दिये गये थे। इसी दौरान दिनांक 19.11.202 को मुखबिर सूचना पर थाने के अपराध धारा 454, 380 भादवि में फरार आरोपी धीरज पिचोड़वाल उम्र 24 साल नि.ऋषि पैलेस कालोनी इन्दौर को पकडा जिससे पूछताछ करते कुछ समय पूर्व गुरुशंकर नगर में सूने घर में अपने साथियों के साथ घर में घुसकर चोरी करना एवं आनडोर के सामने स्वयं के द्वारा नर्मदा चौराहा से एक्टिवा चुराना बताया। आरोपी की निशानदेही पर थाना द्वारकापुरी के प्रकरण में चोरी गई होण्डा एक्टिवा MP43MD9442 जप्त की गई । आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिससे अन्य वारदात आदि के संबंध में पूछताछ कर विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अलका मेनिया उपाध्ये, उनि आर. सी. जोशी, प्रआर.2510 दीपक कौशल, प्रआर. 2305 चंद्रशेकर काले, प्रआर.3086 अनामत अली की महत्वपूर्ण एवं सहरानीय भूमिका रही ।