इंदौर

indore update : एयर इंडिया के अधिकारियों को सांसद शंकर लालवानी ने लगाई फटकार

sunil paliwal-Anil paliwal
indore update : एयर इंडिया के अधिकारियों को सांसद शंकर लालवानी ने लगाई फटकार
indore update : एयर इंडिया के अधिकारियों को सांसद शंकर लालवानी ने लगाई फटकार

इंदौर : एयरपोर्ट सलाहकार समिति (airport advisory committee) की बैठक में सांसद शंकर लालवानी ने एयर इंडिया के अधिकारियों (Air India officials) को जमकर फटकार लगाई। एयर इंडिया द्वारा ई-वीजा लेकर आने वाले यात्रियों को इंदौर तक आने दिया जा रहा था और इंदौर में ई-वीजा की सुविधा (E-Visa facility in Indore) नहीं है जिसके बाद यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। सांसद शंकर लालवानी ने इन इंडिया के अधिकारियों से कहा कि वीजा लेकर आने वाले यात्रियों को पहले ही रोका जाए ताकि उन्हें परेशानी ना हो।

साथ ही, सांसद लालवानी ने रनवे के पीछे की तरफ एप्रोच रोड बनाने के लिए सर्वे करने के निर्देश दिए है ताकि आकस्मिक स्थिति में फायर ब्रिगेड या एम्बुलेंस यहां पहुंच सकें। नगर निगम द्वारा नई सड़क बनने के बाद एयरपोर्ट से पानी की निकासी में दिक्कत होती है। सांसद लालवानी ने बारिश में इकट्ठे होने वाले पानी की उचित निकासी के लिए नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए।

एयरपोर्ट के आसपास पक्षियों की संख्या काफी बढ़ गई है जिससे विमानों को खतरा हो सकता है इस पर सांसद लालवानी ने एयरपोर्ट के आसपास बड़े पेड़ों की छंटनी करवाने के निर्देश दिए हैं। टर्मिनल बिल्डिंग के पास कई बार जाम की स्थिति बनती है जिस पर सांसद लालवानी ने ट्रैफिक पुलिस, नगर निगम और एयरपोर्ट अधिकारी को साथ में बैठकर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।

साथ ही, बीजासन माता मंदिर के लिए एप्रोच रोड देने के लिए एयरपोर्ट को कहा गया है बौर बदले में एयरपोर्ट को ज़मीन देने पर भी चर्चा हुई। नई पार्किंग बे के शुरू होने के बाद एक एयर एंबुलेंस इंदौर में हमेशा उपलब्ध रहे इसके लिए सांसद लालवानी ने आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में एयरपोर्ट के डायरेक्टर सीवी रविंद्रन, नगर निगम के अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन, एयरपोर्ट सलाहकार समिति के सदस्य सावन लड्ढा, राहुल गोयल समेत विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

फोटो सोशल मीडिया

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News