इंदौर
इंदौर अपडेट : कोरोना काल में संक्रमण टला नहीं : 89 संक्रमित नए मरीज आए और 4 जनों की मौत
Lalit paliwal-Pulkit Purohitइंदौर । सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जडिया की रिपोर्ट के अनुसार दिनांक 7 नवंबर 2020 शनिवार को इंदौर में 89 नए संक्रमित पॉजिटिव मामले सामने आने से इंदौर वासियों को बहुत बड़ी राहत मिली, वही बाजारों में भारी भीड़ चिंता में भी डाल रही है, क्योंकि जनता बिना मास्क पहने काफी लापरवाह होकर बाजारों में भ्रमण कर रही है। 854 टेस्ट किए गए सैंपल जांच। 2471 सैम्पल कल प्राप्त किये। निगेटिव सेम्पल टेस्ट 2369 के साथ इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की अब तक संख्या 34617 हो गई है। साथ ही रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 13 है। कल 4 जनों की मौत के बाद अभी तक कुल 694 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 32218 हो गई है। 45 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे कल तक कुल 32218 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है। रैपिड एंटीजन सेम्पल संख्या 132623 हो गई वही कल तक सेम्पल रिपोर्ट 428260 तक पहुंच गई। हालांकि कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने चेताया भी है कि दीपावली के अवसर पर भीड़ में शामिल न हों, क्योंकि संक्रमण टला नहीं है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Lalit paliwal-Pulkit Purohit...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406