इंदौर
इंदौर गौरव दिवस : पार्षद दीपिका कमलेश नाचन को प्रशस्ति पत्र ओर मोमेंटो देकर किया सम्मानित
Paliwalwaniइंदौर : देवी अहिल्या मां होल्कर के जन्मदिवस 31 मई को इंदौर गौरव दिवस के रूप में मनाया जाना है. 25 से 31 मई तक विभिन्न आयोजनों होने वाले हैं. गौरव दिवस का शुभारंभ 25 मई को सुबह 7 बजे से जल सभा ओर प्राचीन कुएं बावड़ीयो का पूजन और 8 बजे पौधारोपण कर किया गया.
वार्ड 57 में प्राचीन बावड़ियों का पूजन, जल सभा ओर पौधारोपण का कार्य रामबाग, नारायण बाग और मल्हाराश्रम पर विधायक आकाश विजयवर्गीय, पार्षद दीपिका कमलेश नाचन और स्थानीय रहवासियों की उपस्तिथि में हुआ. शाम को रवींद्र नाट्य गृह में गरिमापूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम जल महोत्सव के आयोजन में वार्ड के नारायण बाग कॉलोनी ओर न्यू सियागंज मार्केट को 100 % रेन वाटर हार्वेस्टिंग तथा संस्था प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स. वेलफेयर एसोसिएशन. सिख मोहल्ला पौधारोपण के लिए विशेष योगदान पर तीनों संस्थाओं के साथ पार्षद दीपिका कमलेश नाचन को प्रशस्ति पत्र ओर मोमेंटो दे कर कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, पूर्व महापौर श्रीमती मालिनी गौड़, इ.वि.प्रा. अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर, विधायक महेंद्र हार्डिया, आकाश विजयवर्गीय, वरिष्ठ नेता गोपीकृष्ण नेमा, सुदर्शन गुप्ता, मधु वर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह ओर निगमायुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने सम्मानित किया.