इंदौर

महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता एवं व्यवहार कौशल विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन इंदौर पुलिस ने किया

Sunil Paliwal-Anil bagora...✍
महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता एवं व्यवहार कौशल विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन इंदौर पुलिस ने किया
महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता एवं व्यवहार कौशल विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन इंदौर पुलिस ने किया

इंदौर। महिलाओं संबंधी अपराधों पर नियत्रंण एवं महिलाओं की सुरक्षा एवं उनकी शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही कर, उन्हें तुरंत सहायता प्रदान करने के उद्‌देश्य से शासन द्वारा विभिन्न कानूनी प्रावधान एवं योजनाए संचालित की जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए ’’महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता एवं व्यवहार कौशल’’ विषय पर इंदौर पुलिस ने राष्ट्रीय महिला आयोग के तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आज 7 जूलाई को श्री आनंद मोहन माथुर सभागृह में किया।

उक्त कार्यशाला का शुभारंभ श्री वरूण कपूर, अति पुलिस महानिदेशक इंदौर जोन इंदौर के मुख्य आतिथ्य में किया गया। उक्त कार्यशाला में पुलिस उप महानिरीक्षक ग्रामींण रेंज श्री संजय तिवारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र, पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्री मो. युसूफ कुरैशी, पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री सूरज कुमार वर्मा, श्री विवेक अत्रे आईएएस (सेवानिवृत्त), श्री सर्वेश कुमार परामर्शदाता राष्ट्रीय महिला आयोग, सुश्री कचंन खट्‌टर राष्ट्रीय महिला आयोग, सुश्री प्रिया भारद्वाज राष्ट्रीय महिला आयोग, श्री अभय सिंह सेंगर साइबर पीस फाउंडेशन सहित अन्य अधिकारीगण के साथ लगभग 300 पुलिस प्रशिक्षणार्थी अधिकारी मौजूद थे।

● साइबर क्राइम के बारे में प्रशिक्षण दिया

तकनीकी सत्र के दौरान एडीजी श्री वरुण कपूर द्वारा महिलायों की समग्र सुरक्षा के बारे में कहा की वास्तविक वर्ल्ड और वर्चुअल वर्ल्ड दोनो में उनकी सुरक्षा सुनिश्चित होना चाहिए, तथा साथ ही साइबर क्राइम के बारे में भी प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर एसएसपी इंदौर द्वारा इंदौर में चल रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक पीड़ित के प्रति हमारा व्यवहार संवेदनशील एवं सौम्य होना चाहिए। हमें सर्वप्रथम पीड़िता को पारिवारिक माहौल प्रदान कर, उनकी समस्याओं को सुनना है, फिर उनकों विधिक या अन्य प्रकार की सहायता के लिये, अन्य शासकीय व अशासकीय संस्थाओं से संपर्क स्थापित कर, उन्हें त्वरित राहत व परामर्श प्रदान कर, उनके ईलाज, पुनर्वास, सामाजिक एकीकरण, विधिक एवं आर्थिक मदद की दिशा में भी आवश्यक सहयोग प्रदान करने के लिये प्रयासरत्‌ रहना है।

● महिलाओं के खिलाफ अपराध में शिकायत दर्ज कर सहायता करना

उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला मे आए अतिथि विषय विशेषज्ञों द्वारा उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को लिंग संवेदीकरण और आम जनता व महिलाओं के लिए पुलिस की पहुंच, महिलाओं के खिलाफ अपराध में शिकायत दर्ज करना और उनके विरुद्ध सायबर अपराध आदि के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। कार्यशाला का संचालन अति पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री डॉ प्रशांत चौबे द्वारा किया गया तथा आभार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मनीषा पाठक सोनी द्वारा किया गया।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-sunil paliwal-anil bagora ...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News