इंदौर
Indore news : दोपहिया वाहन चुराने वाला शातिर वाहन चोर, पुलिस की गिरफ्त में
paliwalwaniइंदौर. शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु सघन चेकिंग व पेट्रोलिंग कर बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं. उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस उपायुक्त ज़ोन-03 श्री पंकज पाण्डे एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ज़ोन-03 श्री रामस्नेही मिश्रा द्वारा चोरी/ नकबजनी, वाहन चोरी, लूट आदि सम्पत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु दिए निर्देशों के अनुक्रम में सहायक पुलिस आयुक्त संयोगितागंज श्री तुषार सिंह के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा एक शातिर वाहन चोर को पकड़ा गया है.
क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने व संदिग्धो पर नजर रखने छोटीग्वालटोली थाने की पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में भ्रमण कर संदिग्धों की चैकिंग की जा रही थी. चैकिंग के दौरान रेलवे आरक्षण कार्यालय के सामने एक संदिग्ध व्यक्ति मोटर सायकल होंडा लिवो क्रं. MP09VK5614 को चालू करने का प्रयास कर रहा था.
संदेह होने पर उक्त व्यक्ति से मोटर सायकल के कागजात के संबंध में पूछा तो घबराने लगा नाम पता पूछा तो अपना नाम संतोष कुमार दुबे उम्र 43 वर्ष पता व्यंकटेश बिहार एरोड्रम इंदौर का होना बताया. संदिग्ध से विस्तृत पूछताछ करने पर बताया कि उक्त मोटर सायकल दिनांक 06.05.2024 को कोपर्पोरेट हाउस के सामने से चोरी करना बताया.
उक्त मोटर सायकल होंडा लिवो क्रं.MP09VK5614 इंजन नंबरJC71ET3069901 चेचीस नंबर ME4JC717FJT045602 माडल 2018 किमती - 50,000/- रूपये थाना छोटी ग्वालटोली के अपराध क्र. 96/24 धारा 379 भादवि का मश्रुका होने से विधिवत पंचानो के समक्ष जप्त किया गया. आरोपी संतोष कुमार दुबे से अन्य चोरी की वारदात के संबंध में पूछताछ करने पर एक सफेद रंग की एक्टिवा गाडी को रामचंद्र नगर चौराहा से चुराना बताया तथा क्रिश्चयन कालेज ग्राउन्ड के पास खड़ी करना बताया. जिसे क्रिश्चिन कालेज परिसर में झाडियो के पास खडी एक्टिवा गाडी न. नंबर MP09UA1251 कीमती- 80000 / को धारा 41(1-2) 102 जा. फौ. में जप्त किया गया.
पुलिस द्वारा आरोपी से चोरी किए गए 02 दोपहिया वाहन जप्त कर गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं. आरोपी से अन्य वारदातो के संबंध में भी पूछताछ की जा रही हैं. उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी छोटीग्वालटोली निरी उमेश यादव के मार्गदर्शन में प्र.आर. 2231 अशोक धाकड, प्रआर. 4868 जयवीर, आर. 1527 कैलाश विश्वकर्मा की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही.