Sunday, 06 July 2025

इंदौर

Indore news : वीरअलीजा सरकार का स्वर्ण आभूषण एवं 15 ग्राम सोने के बरक से हुआ श्रृंगार, दिन भर चला दर्शन-पूजन का दौर

sunil paliwal-Anil Bagora
Indore news : वीरअलीजा सरकार का स्वर्ण आभूषण एवं 15 ग्राम सोने के बरक से हुआ श्रृंगार, दिन भर चला दर्शन-पूजन का दौर
Indore news : वीरअलीजा सरकार का स्वर्ण आभूषण एवं 15 ग्राम सोने के बरक से हुआ श्रृंगार, दिन भर चला दर्शन-पूजन का दौर
  1. फूल बंगले में विराजित अलीजा सरकार के दर्शनों के लिए उमड़ा भक्तों का जनसैलाब           

स्वर्ण आभूषणों से निखरी प्रतिमा, शाम को हुई भजन संध्या में भजनों पर झूमे भक्त

इंदौर. पंचकुईया स्थित वीर बगीची में अलीजा सरकार का स्वर्ण आभूषणों से श्रृंगार किया गया. वीर अलीजा हनुमान के इस श्रृंगारित रूप को देखने के लिए हजारों भक्तों की भीड़ अलसुबह से ही वीर बगीची में लगी रही. प्रात: जन्म आरती के बाद शाम को कांकड़ आरती में हजारों भक्तों ने शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया. फूल बंगले में विराजमान वीर अलीजा सरकार के दर्शनों के लिए भक्तों का जनसैलाब उमड़ा. हनुमान जयंती के अवसर पर वीर बगीची में 2 लाख से अधिक भक्तों के पहुंचने का अनुमान है.

गादीपति पवनान्दजी महाराज ने पालीवाल वाणी को बताया कि हनुमान जन्मोत्सव पर वीर बगीची में अलीजा सरकार का स्वर्ण आभूषणों से श्रृंगार किया गया. स्वर्ण श्रृंगार में स्वर्ण हसली, कंठा, राम नाम की माला, मुकुट व स्वर्ण कुंडल के साथ ही 15 ग्राम सोने के बरक से अलीजा सरकार को स्वर्ण चोला चढ़ाया गया.

सुबह 6 बजे भक्त मण्डल एवं श्रद्धालुओं द्वारा जन्म आरती की गई तो वहीं शाम को कांकड़ आरती कर अलीजा सरकार को छप्पन भोग समर्पित किए गए. शाम को मंदिर परिसर में भक्त मंडल ने सुंदरकांड का पाठ व हनुमान की चौपाईयों से पूरा परिसर गूंजायमान कर दिया तो वहीं भजन गायकों ने अपने भजनों की प्रस्तुति से मध्यरात्रि तक रंग जमाए रखा. हनुमान जयंती पर भक्तों की भीड़ को देखते हुए महिलाओं और पुरूषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई थी. मंदिर परिसर को भी आकर्षक साज-सज्जा कर सजाया गया था.

फूल बंगला बना आकर्षण का केंद्र-गादीपति ब्रह्मचारी पवनान्दजी महाराज ने बताया कि वीर बगीची में हनुमान जन्मोत्सव के तहत देशी-विदेशी फूलों से फूल बंगला भी सजाया गया था जो यहां आने वाले श्रद्धालुओं और भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा. आरकेट, लीली, मोगरा, एनथोरियम, गेंदा, सेंवती सहित 25 किस्मों के देशी व विदेशी फूलों से फूल बंगला सजाया गया था.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News