इंदौर

Indore News : कलास्तंभ द्वारा दो दिवसीय कला प्रदर्शनी का आयोजन, 52 कलाकारों ने लिया हिस्सा

sunil paliwal-Anil Bagora
Indore News :  कलास्तंभ द्वारा दो दिवसीय कला प्रदर्शनी का आयोजन, 52 कलाकारों ने लिया हिस्सा
Indore News : कलास्तंभ द्वारा दो दिवसीय कला प्रदर्शनी का आयोजन, 52 कलाकारों ने लिया हिस्सा

इंदौर. कलास्तंभ द्वारा आयोजित दो दिवसीय कला प्रदर्शनी में मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों से आए 52 कलाकारों ने हिस्सा लिया। दीपावली विशेष संस्करण के रूप में आयोजित इस प्रदर्शनी में कलाकारों ने एक्रेलिक ऑयल पेंटिंग, डिजिटल आर्ट, नेल आर्ट, मूर्तिकला, और वेस्ट से बेस्ट जैसी विभिन्न विधाओं में अपनी कला का प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनी को देखने के लिए 500 से अधिक दर्शक पहुंचे, जहां उन्हें दीपावली की सजावट के लिए हैंडीक्राफ्ट और आर्ट एंड क्राफ्ट से निर्मित सामग्री सीधे कलाकारों से खरीदने का मौका मिला। प्रदर्शनी को दर्शकों से काफी सराहना मिली।

इस कला प्रदर्शनी में 10 से 70 वर्ष की उम्र के कलाकारों ने हिस्सा लिया, जिनमें से कई पेंटिंग्स को तैयार करने में 10 दिन से लेकर 40 दिन तक का समय लगा। विक्रम पंडित द्वारा बनाई गई शिवजी की प्रतिमा और जयेश वर्मा द्वारा वेस्ट मटेरियल से तैयार किए गए गणेशजी विशेष आकर्षण रहे.

वहीं, शिवा ठाकुर द्वारा बनाए गए रामलाल के स्केच, मदन माने द्वारा कैलीग्राफी आर्टवर्क, मुस्कान पाहवा की एब्सट्रैक्ट आर्ट, प्रेरणाशा की एक्रेलिक और रंगोली कलर मिक्स से बनी पेंटिंग और रश्मि पांडे द्वारा क्रोशिया से निर्मित आइटम दर्शकों के बीच आकर्षण का केंद्र बने।दीपावली के विशेष अवसर पर पूजा की थालियों और दीपकों की प्रदर्शनी में विशेष रूप से तैयार की गई सामग्री ने लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया।

प्रदर्शनी में भाग लेने वाले कलाकारों

आशी बंग, अमिता पंचाल, आर्टिस्ट संगीता गोयल, अवनी जोशी, चेतना प्रजापति, डॉ. ज्योति शर्मा, हर्ष उल्के, जयेश वर्मा, ज्योति ठाकुर, काजल कांबले, खुशी मालेकर, मदन माने, मुस्कान पाहवा, नेहा रैकवार, निशा विश्वकर्मा, प्रगति पंड्या, प्रेरणा शाक्य, रहन्या ग्रोवर, रोशनी पांडे, रोशनी सिवलानी, शाश्वत नेमा, शिखर बर्मन, शिवा ठाकुर, श्रेया शर्मा, सोमिका वर्मा, सोनम महेश्वरी, सुनिधि तिवारी, तनिष्क अंबेकर, तनु रखेजा, उभय साहू, वंदिता श्रीवास्तव, विनायक बैस, शिवानी विनायक, अनमोल सोनार, अश्विनी शिंदे, बालेंद्र कुमार उद्दे, चाहत आसीवाल, जीनल चौबे, लता यादव, ममता खंडेलवाल, नेहा यादव, निकिता कुशवाह, रचना फणसे, रश्मि पांडे, रेखा निम्बोले, रेखा समरावत, शिवानी बी सिंह, प्रशांत जोशी, पूनम महेश्वरी और वैष्णवी शर्मा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News