इंदौर
Indore News : घर से बाजार के लिए निकली छात्रा की साइलेंट अटैक से मौत
paliwalwani
इंदौर. किराए से कमरा लेकर रहने वाली एक छात्रा की साइलेंट अटैक से मौत हो गई। वह घर से बाजार जाने के लिए निकली और रास्ते में गश खाकर गिर गई. पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा है.
26 साल की सुलेभा पिता सुनील गुप्ता खंडवा रोड स्थित गणेश नगर में छोटी बहन साक्षी के साथ किराए से रहकर मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रही थी. उसके साथ वालों ने बताया कि कल शाम को वह कमरे से मार्केट जाने के लिए निकली और चौराहे तक पहुंची, तभी गश खाकर गिर गई. उसे तुरंत खंडवा रोड़ स्थित ट्रामा सेंटर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद साइलेंट अटैक आने की बात कही. कुछ देर बाद डॉक्टरों ने उसे मृत बता दिया.
सुलेभा के साथ उसकी छोटी बहन साक्षी रहती थी. वह भी मेडिकल की तैयारी कर रही है. सुलेभा मूल रूप से ख्ररगोन जिले की रहने वाली थी. उसके पिता किराना दुकान चलाते हैं. उन्हें घटना की जानकारी दे दी गई. वे इंदौर पहुंच गए हैं. पुलिस ने सुलेभा की मौत को संदिग्ध मानते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया. सुलेभा के बारे में यह भी बताया जा रहा है कि उसने बीते दिनों ही मेडिकल की परीक्षा दी और उसमें वह पास भी हो गई थी.
नींद में मौत ने दी दस्तक : हार्ट अटैक से मौत की शंका में एक और शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया है. 40 वर्षीय रामू पिता सुखचैन निवासी परदेशीपुरा की रात तीन बजे तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई. परिजन ने बताया कि वह माली था. उसे किसी प्रकार की बीमारी नहीं थी. कल वह घर आकर सो गया और रात तीन बजे घबराहट हुई और फिर मौत हो गई.