इंदौर
Indore news : टीआई पटेल साब को बहनों ने इतनी राखी बांधी की, भाई की कलाई भरा गई
sunil paliwal-Anil Bagoraइंदौर. एक टीआई ऐसे भी... 2016 में सतीश पटेल जब सिवनी जिले के छापरा थाने में पदस्थ थे... उस वक्त उन्हें राखी के दिन छुट्टी नहीं मिली... उस दिन उन्होंने देखा कि कुछ महिलाएं थाने के सामने से थाली लेकर जा रही हैं, तो उन्होंने अपनी से कहा कि इन्हें यहीं बुला लेते हैं और राखी बंधवा लेता हूं... इसके बाद मैंने उन महिलाओं से राखी बंधवाई... यह सिलसिला ऐसा शुरू हुआ कि अब जब वे इंदौर के संयोगितागंज थाने में पदस्थ हैं, तो भी निरंतर जारी है...
टीआई पटेल ने व्हाट्सएप ग्रुप्स के माध्यम से यह संदेश वायरल करवा दिया था कि महिलाएं पुलिस को अपना भाई समझें और वे राखी से जन्माष्टमी तक थाने में आकर मुझे राखी बांध सकती हैं... शुरुआत में स्कूल-कॉलेज की युवतियां पटेल को राखी बांधा करती थी, लेकिन धीरे-धीरे यह कारवां बढ़ता गया और गली-मोहल्ले की महिलाएं भी उक्त टीआई साब को रक्षासूत्र बांधने आने लगीं...
आज भी संयोगितागंज थाना परिसर के अंदर खुशनुमा माहौल में टीआई पटेल और अन्य पुलिसकर्मियों को महिलाओं ने राखियाँ बांधी... इस दौरान कई बार थाना प्रभारी का हाथ राखियों से भर गया... बदले में महिलाओं को तोहफे के रूप में पौधा और सुरक्षा का वादा मिला... उक्त जानकारी थाना प्रभारी पटेल ने एक मीडिया समूह को दी..!