इंदौर
Indore News : केसरिया साफे में झलका राजपूताना गौरव : जय राजपूताना संघ का अद्भुत आयोजन : क्षत्रिय राजपूत युवाओं को सिखा रहे संस्कार, संस्कृति का पाठ
paliwalwani
पित्र पर्वत पर सामूहिक महाआरती का अद्भुत अनुपमदृश्य दृश्य : हजारों युवा राजपूत बने सहभागी
कुँवर विनोद सिंह चौहान
इंदौर. राजपूताना गौरव, छात्र धर्म, संस्कार, संस्कृति के साथ धरोहर संरक्षण का अद्वितीय उदाहरण जय राजपूताना संघ की ओर से लगातार प्रस्तुत किया जा रहा है. पांच दिवसीय महासमर भूमि प्रशिक्षण शिविर में सैकड़ो राजपूत युवाओं ने तलवारबाजी, राजपुताना इतिहास, लठ्ठ एवं तीर चलाने के साथ गौरव और सम्मान का प्रतीक साफा बांधना सिखा.
पश्चिम क्षेत्र के दिव्य पित्र पर्वत पर हनुमान जी की दिव्या प्रतिमा के सम्मुख हजारों की संख्या में केसरिया साफा एवं परंपरागत वेशभूषा में राजपूत युवाओं ने महाआरती की. यह नजारा देखने वालों को अद्भुत अचंभित कर देने वाला था. शिविर के समापन अवसर पर बड़ा गणपति हंसदास मठ से भव्य शौर्य संचलन शुरू से शुरू होकर महाराणा प्रताप प्रतिमा तक हजारों की संख्या में समाजबंधु शामिल हुए.
जय राजपूताना संघ के संस्थापक विश्वनाथ प्रताप सिंह रेटा जयपुर राजस्थान ने बताया पितृ पर्वत पर जय राजपूताना संघ द्वारा महाआरती का आयोजन किया गया. हजारों की संख्या में राजपूत युवा केसरिया साफे के साथ सफेद कुर्ता और परंपरागत धोती पहन कर अद्भुत नजर आ रहे थे. देखने वालों को यह नजारा शौर्य और उत्साह से भर रहा था, सामूहिक महा आरती का दृश्य शौर्य व आस्था का समागम जैसा रहा.
जय राजपूताना संगठन के प्रमुख धर्मेंद्र सिंह सोनगरा, तारेंद्र बना, प्रदेश संयोजक लाखन सिंह कढ़ोडिया, कमलेश्वर सिंह सिसोदिया, लाखन सिंह पलाखेड़ी, गोपाल सिंह बरौली, हितेंद्र सिंह बुडानिया, जय सिंह सोलंकी, नरेंद्र सिंह सरकार ने बताया कि 1 जनवरी 2025 से पश्चिम क्षेत्र सुपरकार्डियर के समीप बुढ़ानिया मे चल रहे.
जय राजपूताना संघ के महासमर भूमि शिविर में राजपूत युवाओं को शस्त्र और शास्त्र की शिक्षा दी गई. 1000 से अधिक युवाओं को दंड (लठ्ठ), तलवार, निशानेबाजी साफा बांधने का प्रशिक्षण दिया गया. जय राजपूताना संघ के संस्थापक विश्वनाथ प्रताप सिंह रेटा ने क्षत्रिय महापुरुषों के जीवन चरित्र के बारे बताया गया.
शनिवार शाम को 4 बजे से पितृ पर्वत पर 1200 शिविरार्थियों, अतिथियों, राजपूत समाज जनों द्वारा महाआरती में हनुमान चालीसा पाठ किया गया. संघ के संगठन प्रमुख धर्मेन्द्र सिंह सोनगरा (तारेन्द्र बना) ने शिविर में प्रशिक्षण संबंधी जानकारी एवं कहां की प्रशिक्षण युवाओं को श्रेष्ठ व्यक्ति बनाने के साथ आदर्श युवा बनाने का संकल्प दिलाया गया.
जय राजपूताना संगठन के संस्थापक विश्वनाथ सिंह रेटा अब तक मध्य प्रदेश में 90 महासमर भूमि प्रशिक्षण शिविर राजपूत युवाओं के लिए लगा चुके हैं. इसके साथ ही गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, छत्तीसगढ़ आदि अनेक राज्यों में राजपूत युवाओं को छात्र धर्म संस्कार संस्कृति और इतिहास के साथ गौरव और शौर्य का पाठ पढ़ा रहे. श्री रेट का कहना है कि आदर्श समाज स्थापित कर राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव रखना ही असली छात्र धर्म है.