इंदौर
indore news : खजराना फ्लाईओवर 4 जून से शुरू करने की तैयारी
sunil paliwal-Anil Bagora
इंदौर. खजराना चौराहे पर बन रहे सिक्सलेन फ्लाईओवर की एक भुजा जून में शुरू करने को लेकर काम जोरों पर चल रहा है। बंगाली चौराहे से खजराना तरफ जा रही भुजा शुरू करने के लिए सॉलिड एप्रोच (ब्रिज पर चढ़ाव और उतार) पक्का करने का काम गतदिवस शुरू हो गया।
वहीं डामरीकरण का काम एक हिस्से में पूरा हो गया। बताया जाता हैं कि 4 जून 2024 को लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद इस लेन को शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद खजराना चौराहे पर लगने वाले जाम की समस्या खत्म हो जाएगी।
अभी कई बार वाहन चालक पांच-पांच मिनट का सिग्नल होने के बाद भी निकल नहीं पाते। इंदौर विकास प्राधिकरण के सीईओ रामप्रकाश अहिरवार ने ब्रिज का निरीक्षण किया। वहीं कॉन्ट्रैक्टर को निर्देश दिए कि तीन शिफ्ट में काम कर इस लेन को मानसून से पहले शुरू कर दिया जाए।