इंदौर

indore news : पुलिस बल एवं एस.एस.बी.के प्लाटून ने निकाला संयुक्त फ्लैग मार्च

paliwalwani
indore news : पुलिस बल एवं एस.एस.बी.के प्लाटून ने  निकाला संयुक्त फ्लैग मार्च
indore news : पुलिस बल एवं एस.एस.बी.के प्लाटून ने निकाला संयुक्त फ्लैग मार्च

इंदौर.

लोकसभा चुनाव-2024 शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व निर्विघ्न  रूप से संपन्न हो तथा आदर्श आचार संहिता के पालन को मद्‌देनजर रखने के साथ ही आगामी त्योहारों को भी ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, कल दिनांक 20 मार्च 2024 को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जॉन-1 नगरीय इंदौर श्री आलोक शर्मा द्वारा थाना प्रभारी मल्हारगंज, सदर बाजार एवं एरोड्रम और उनके थाने के बल एवं एस.एस.बी. के दो प्लाटून और लगभग 100 पुलिस जवानों को साथ लेकर संयुक्त रूप से इन थाना क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया.

फ्लैग मार्च मल्हारगंज से प्रारंभ होकर छिपा बाखल, अहिल्यापुरा, मल्हार पलटन, अर्जुन पलटन, जिंसी हाट मैदान, लोहार पट्टी, मुकरीपुरा चौकी, नार्थ राज मोहल्ला, इंद्रा नगर, रामचंद्र नगर चौराहा, जय भवानी नगर, हुकुमचंद कॉलोनी, पंचकुइया रोड, रामनगर, अशोक नगर, 60 फीट रोड, किला मैदान रोड, जूना रिसाला, अहिल्या पलटन, बड़वाली चौकी, कारगिल चौराहा, इमली बाजार, सदर बाजार आदि संवेदनशील स्थानों पर उपरोक्त बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया. 

उक्त फ्लैग मार्च के माध्यम से आम जनता में सुरक्षा का भाव और यह संदेश पहुचाना कि निष्पक्ष, निर्भिक व स्वंत्रतता पूर्वक चुनाव हेतु, पुलिस उनके साथ है तथा आगामी त्योहार भी वह पूर्ण हर्षोल्लास और आपसी सौहार्द के साथ मनाए. पुलिस आपराधिक एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त हैं. इन्दौर पुलिस द्वारा उक्त फ्लैग मार्च शहर के विभिन्न हिस्सों में अनवरत जारी रहेगा.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News