इंदौर
Indore News: बिना सुरक्षा बेरिकेड और चेतावनी संकेत मेनरोड पर खोदा गड्ढा, उपयंत्री निलंबित साथ ही ठेकेदार के खिलाफ भी कार्रवाई
Paliwalwaniइंदौर। रसोमा चौराहा के पास नर्मदा जल वितरण लाइन के संधारण कार्य के दौरान गड्ढा खोद दिया गया। गड्ढे के आसपास न तो बेरिकेड लगाए गए और न अन्य सुरक्षा प्रबंध किए गए। निगमायुक्त प्रतिभा पाल बुधवार रात तेज बारिश केे दौरान नगर निगम कंट्रोल रूम पहुंची और उन्हें इस लापरवाही की जानकारी मिली, तो उन्होंने उपयंत्री रोहित राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
तेज बारिश के कारण गड्ढे में पानी भर गया था और बेरिकेडिंग नहीं होने से वहां कोई भी घटना-दुर्घटना होने की संभावना थी। आयुक्त ने अफसरों को ठेकेदार एजेंसी रामकी कंपनी के खिलाफ भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। आयुक्त ने पहले भी इंजीनियरों को ये आदेश दिए हैं कि जहां भी खोदाई या सुधार कार्य किए जाएं, वहां बेरिकेडिंग और अन्य सुरक्षा इंतजाम पहले किए जाएं।
आयुक्त को सुबह जानकारी मिली कि डीआरपी लाइन के पास सुबह इमली का पेड़ गिर गया है, इस पर उन्होंने उद्यान विभाग और जोनल अधिकारियों को मौके पर भेजकर पेड़ हटाने के निर्देश दिए। बारिश के मद्देनजर आयुक्त ने सभी जोनल अधिकारियों को अपने-अपने इलाकों में जलजमाव की स्थिति वाले क्षेत्रों में जाकर समस्या दूर करने को कहा गया है। इसके लिए वर्कशाप प्रभारी को बुलडोजर, डंपर और अन्य संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। बुधवार रात अधिकारियों की अलग-अलग टीमों को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर निकासी की व्यवस्था कराई गई। आयुक्त ने सभी अफसरों को फिलहाल पूरी तरह सतर्क रहने और संसाधन आदि तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं।