इंदौर

Indore news : NOTA की तरफ जा रहे अब लोग हैं : अक्षय कांति बम के नाम वापसी के बाद सुमित्रा महाजन हैरान

paliwalwani
Indore news : NOTA की तरफ जा रहे अब लोग हैं : अक्षय कांति बम के नाम वापसी के बाद सुमित्रा महाजन हैरान
Indore news : NOTA की तरफ जा रहे अब लोग हैं : अक्षय कांति बम के नाम वापसी के बाद सुमित्रा महाजन हैरान

इंदौर. मध्य प्रदेश में इंदौर के कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम के ऐन मौके पर पर्चा वापस लेने से यहां कांग्रेस चुनावी दौड़ से बाहर हो गई. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी की नेता सुमित्रा महाजन ने हैरानी जताई है. महाजन ने कांग्रेस उम्मीदवार की पर्चा वापसी को अनुचित करार देते हुए कहा है कि चुनावों की लोकतांत्रिक पद्धति में फैसले का अधिकार मतदाताओं को है.

अगर पर्चा भरा है तो चुनाव लड़ना चाहिए : ताई

'ताई' (मराठी में बड़ी बहन का संबोधन) के नाम से मशहूर 81 वर्षीया भाजपा नेता ने कहा कि मुझे नहीं पता कि वास्तव में क्या हुआ था. अगर यह सब हमारे लोगों ने किया है, तो गलत है. यह किए जाने की कोई आवश्यकता नहीं थी. अगर कांग्रेस उम्मीदवार ने अपनी मर्जी से ऐसा किया है, तो मैं उन्हें भी कहूंगी कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था. महाजन ने कहा कि प्रमुख दलों के उम्मीदवारों को सोच-समझकर पर्चा भरना चाहिए और अगर उन्होंने नामांकन दाखिल किया है, तो उन्हें चुनाव लड़ना चाहिए.

बता दें की अक्षय कांति बम पेशे से कारोबारी हैं. उन्होंने इंदौर में कांग्रेस को तगड़ा झटका देते हुए नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 29 अप्रैल 2024 को अपना पर्चा वापस ले लिया और भाजपा में शामिल हो गए थे. इसके साथ ही भाजपा का मजबूत गढ़ कही जाने वाली इस सीट पर कांग्रेस की चुनावी चुनौती समाप्त हो गई, जहां वह पिछले 35 साल से जीत की बाट जोह रही है.

प्रत्याशी ने कांग्रेस पार्टी को धोखा दिया

बीजेपी की वरिष्ठ नेता ने कहा कि इंदौर में प्रमुख विपक्षी पार्टी (कांग्रेस) के उम्मीदवार अक्षय कांति बम के पर्चा वापस लेने के बारे में जानकर मैं आश्चर्यचकित रह गई कि यह क्या हो गया? ऐसा नहीं होना चाहिए था. इस घटनाक्रम की कोई आवश्यकता नहीं थी, क्योंकि दीवार पर लिखा हुआ है कि इंदौर में भाजपा को कोई भी नहीं हरा सकता. उन्होंने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार को ऐन चुनावों में ऐसा नहीं करना चाहिए था. उसने एक तरह से अपनी पार्टी (कांग्रेस) से भी धोखा किया, लेकिन मैं ऐसे शब्दों का इस्तेमाल क्यों करूं? महाजन ने दावा किया कि बम के कांग्रेस को झटका देकर भाजपा में आने के घटनाक्रम के पीछे की कहानी के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News