इंदौर
Indore news : ब्रेक फेल होने के बाद ट्रक कार से भिड़ा मां-बेटे की मौत, पति व ससुर घायल
paliwalwaniराऊ-खलघाट फोरलेन पर हादसा : नागलवाड़ी जा रहा था परिवार
राऊ-खलघाट फोरलेन पर बुधवार सुबह फिर खतरनाक हादसा हो गया। इस हादसे में मां और उसके बेटे की मौत हो गई, जबकि पति व ससुर गंभीर रूप से घायल हैं। ये सभी लोग इंदौर से बड़वानी जिले के एक गांव जा रहे थे। इसी दौरान ब्रेक फेल ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी, जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
जानकारी के अनुसार इंदौर के सुदामा नगर निवासी डॉ. दीपक यादव, पत्नी अनिता यादव, बेटा प्रियांश और दीपक के पिता कमल यादव कार से इंदौर से बड़वानी के ग्राम दोमांणा नागलवाड़ी जा रहे थे। सुबह करीब 9 बजे जैसे ही वे लोग गुजरी के पास गणपति घाट पर पहुंचे तो बहुत तेजी से घाट उतर रहा ट्रक अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में पहुंच गया और उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
कार में सवार पत्नी अनिता(26) और बेटे प्रियांश (7) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि डॉ. दीपक (35) और उनके पिता कमल यादव (60) गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार डॉ. दीपक सेज यूनिवर्सिटी में कम्प्यूटर साइंस विभाग के एचओडी हैं, जबकि उनकी पत्नी अनिता कॉलेज के हॉस्टल की वार्डन थीं। ट्रक में रवा भरा हुआ था। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। ट्रक को क्रेन की मदद से सीधा किया गया। हादसे के बाद करीब 2 घंटे तक जाम लगा रहा।