इंदौर

Indore News : वेलकम सेशन में शामिल हुए मंत्री, महापौर और सांसद

paliwalwani
Indore News : वेलकम सेशन में शामिल हुए मंत्री, महापौर और सांसद
Indore News : वेलकम सेशन में शामिल हुए मंत्री, महापौर और सांसद

41वीं ईएज़ी प्लेनरी बैठक का इंदौर में गरिमामय शुभारंभ

इंदौर. इंदौर में 41वीं ईएजी प्लेनरी बैठक का आज गरिमामय शुभारंभ हुआ। वेलकम सेशन में EAG के अध्यक्ष एवं विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर श्री  पुष्यमित्र भार्गव और सांसद श्री शंकर लालवानी शामिल हुए। भारतीय प्रतिनिधिमंडल के HOD श्री विवेक अग्रवाल ने बैठक के उद्देश्यों से अवगत कराया।

उन्होंने आयोजक संस्था की ओर से स्वागत भाषण देते हुए कहा कि देश के लिए यह गर्व का विषय है कि यह महत्वपूर्ण बैठक इंदौर में आयोजित हो रही है। उन्होंने इंदौर को जीवंत संस्कृति का शहर बताया और कहा कि यह भारत देश को प्रतिबिंबित करता है। यह शहर देवी अहिल्या जो कि एक न्यायप्रिय रानी थी, के पुण्य और प्रताप का शहर है। उनकी दूरदृष्टि से इन्दौर एक ऐसा शहर बना जिसने वाणिज्य व्यापार में भी अपना स्थान बनाया।  

कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने प्रशासन की ओर से स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि इन्दौर शहर अपनी गर्मजोशी और सेवाभाव के साथ  आतिथ्य सत्कार के लिए जाना जाता है। प्रशासन सदैव मेहमानों की सेवा के लिए तत्पर रहेगा। महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने प्रथम नागरिक की भूमिका के तौर पर सभी अतिथियों का स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि देश के सबसे स्वच्छ शहर में यह आयोजन हो रहा है। उन्होंने कहा कि इन्दौर का यह आयोजन न केवल विभिन्न मस्तिष्कों का मेल है अपितु आतंकवाद के वित्तपोषण जैसी चुनौतियों के लिए यहाँ किया गया बौद्धिक  विमर्श विश्व में आतंकवाद के प्रसारण को रोकने में सहायक सिद्ध होगा। 

 महापौर श्री भार्गव ने कहा कि इन्दौर ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की दूरदर्शिता को साकार रूप दिया है। इंदौर ने कई  बार स्वच्छता में अपना परचम लहराया है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश हृदय है तो इंदौर इसकी हृदय गति है। इंदौर  जन सहभागिता के क्षेत्र में भी मशाल लेकर सबसे आगे चल रहा है और हम हरित ऊर्जा के लिए भी उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं। 

सांसद श्री शंकर लालवानी ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि इन्दौर को स्वागत का यह अवसर मिला है। इंदौर में हो रही इस बैठक से वित्तीय अपराधों और मनी लॉन्ड्रिंग के ख़िलाफ़ रणनीति बनाने में एक कारगर उपलब्धि मिलेगी। 

मंत्री श्री कैलाश  विजयवर्गीय ने हिंदी में अपना स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए इस बैठक के चेयरमैन के फ़िल्म अभिनेता राज कपूर के प्रशंसक होने की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि इंदौर का इस बैठक के लिए चयन हमारे लिए गर्व का विषय हैं। इसके लिए उन्होंने भारत शासन का धन्यवाद ज्ञापित किया।

श्री विजयवर्गीय ने कहा कि भारत सनातन परंपरा वाला देश है। वसुधैव कुटुंबकम हमारी अवधारणा है और हम समुचे विश्व के सभी देशों को अपना परिवार मानते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी हमारी इस सनातन भावना को कारगर रूप दे रहे हैं।

किसी भी देश में किसी भी परिस्थिति का संकट आता है तो भारत उसके साथ होता है। श्री विजयवर्गीय ने विशेष तौर पर उल्लेख किया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड संकट के दौरान भारत ने न केवल सबसे पहले वैक्सीन बनाया, अपितु दुनिया के सौ देशों में हमारी वैक्सीन भी पहुँची। श्री विजयवर्गीय ने कहा कि भारत धीरे-धीरे ताक़तवर बन रहा है लेकिन हमारा यह बल विश्व शांति का प्रबल पक्षधर हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अगवाई में भारत विश्व मंच पर आतंकवाद के ख़िलाफ़ मज़बूती से एकजुट संघर्ष के लिए प्रतिबद्धता ज़ाहिर कर रहा है।  स्वागत सत्र के पूर्व सभी अतिथियों का आयोजन स्थल में पहुँचने पर भारतीय परम्परा के अनुरूप भावभीना और आत्मीय स्वागत किया गया। संक्षिप्त स्वागत सत्र के पश्चात डेलीगेट्स का द्विपक्षीय विचार विमर्श प्रारंभ हुआ।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News