इंदौर
indore news : महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में मेयर इन कौंसिल की महापौर सभाकक्ष में बैठकसंपन्न
sunil paliwal-Anil Bagora- 500 साल बाद अयोध्या में श्री राम मंदिर स्थापना पर मान. प्रधानमंत्री जी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया
- निगम में पहली बार लेखा अनुदान होगा स्वीकृत
- मेट्रो रेल प्रोजेक्ट में मिडियन निर्माण के दौरान अधिक से अधिक ग्रीनरी हो इसका विशेष ध्यान रखे- महापौर
- एरोड्रम से छोटा बांगडदा तक 100 फीट रोड का होगा निर्माण
- हरदा में हुई दुखद घटना पर बैठक में की संवेदना व्यक्त
इंदौर :
महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में मेयर इन कौंसिल की महापौर सभाकक्ष में बैठक ली गई. बैठक में आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह, महापौर परिषद सदस्य श्री राजेन्द्र राठौर, श्री निरंजनसिंह चौहान, श्री नंदकिशोर पहाडिया, श्री अश्विनी शुक्ल, श्री जीतु यादव, श्रीमती प्रिया डांगी, श्री मनीष शर्मा, श्री राजेश उदावत, श्री राकेश जैन, समस्त अपर आयुक्त, समस्त विभाग प्रमुख व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे. मेयर इन कौंसिल की बैठक के दौरान हरदा में हुई दुखद घटना पर शोक संवेदना भी व्यक्त की गई.
मेयर इन कौंसिल की बैठक में सर्वप्रथम महापौर श्री भार्गव द्वारा लगभग 500 वर्ष पश्चात अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा करने पर मान. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया. इसके साथ ही निगम में पहली बार आगामी लोकसभा निर्वाचन के दौरान आचार संहिता को दृष्टिगत रखते हुए, आगामी वित्तीय वर्ष 2024-25 के अपै्रल 2024 से जुलाई 2024 तक के 04 माह के निगम के व्यय हेतु लेखा अनुदान राशि की स्वीकृति दी गई साथ ही मेयर इन कौंसिल की बैठक में भंवरकुंआ चौराहे से आयटी पार्क चौराहे तक एवं तेजाजी नगर अंडरपास से पुष्पकुंज हॉस्पिटल तक स्टार्म वॉटर लाइ्न डालने तथा आवश्यकतानुसार विभिन्न सथान पर फुटपाथ निर्माण कार्य के लिये रूपये 7 करोड 64 लाख के अधिक के अतिरिक्त कार्यो की स्वीकृति प्रदान की गई.
मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के अंतर्गत निर्माणधीन कार्य (आईएसबीटी से रोबोट चौराहा) के मध्य आरसीसी मिडियन निर्माण कार्य करने के संबंध में रूपये 8 करोड 58 लाख से अधिक के विकास कार्यो की स्वीकृति प्रदान की गई। इसके साथ ही महापौर श्री भार्गव द्वारा उपरोक्त निर्माण कार्य के तहत मिडियन में अधिक से अधिक ग्रीनरी का कार्य हो, इसका ध्यान रखने के भी विशेष निर्देश दिये गये.
मेयर इन कौंसिल की बैठक में एरोडम थाने से छोटा बांगडदा गांव होते हुए एमआर 5 तक सडक निर्माण में 6 लेन सीमेंट कांक्रीट केरेजवे, सेन्टल मिडियन, पुल-पुलिया निर्माण, फुटपाथ, स्टार्म वॉटर लाईन, सेन्टल लाईटिंग, इलेक्टिक लाईन शिफिटंग आदि कार्य सहित कुल 35 करोड 48 लाख के विकास कार्यो की निविदा आमंत्रण की स्वीकृति प्रदान की गई.
इंदौर बायपास का राउ सर्कल से डीपीएस स्कुल तक एक तरफ दो लेन सीमेंट कांक्रीट सर्विस रोड निर्माण, पुल-पुलिया चौडीकरण, पूर्व से निर्मित डेªन को कव्हर करना, इलेक्टिक लाईन शिफिटंग कार्य के तकनीकी व अन्य बिन्दुओ की स्वीकृति, प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महापौर केसरी कुश्ती आयोजन करने की स्वीकृति प्रदान की गई. साथ ही इंदौर नगर निगम के लिये कैप्टिव उपभोग हेतु जलूद पम्पिंग स्टेशन पर 60 मेगावॉट सौर उर्जा के स्थापना के संबंध में सदर कार्य हेु 10 वर्ष संचालन, संधारण व राशि रूपये 271.16 करोड की निविदादर को स्वीकृति प्रदान की गई.