इंदौर
Indore news : दस दिवसीय तेजाजी महोत्सव के दौरान मल्हारगंज में अनेक आयोजन सतत् जारी
विनोद गोयलविनोद गोयल
इंदौर. मल्हारगंज तंबोली बाखल में शहर का सबसे पुराना श्री वीर तेजाजी महाराज का मंदिर हैं. मंदिर में प्रतिवर्ष दस दिवसीय आयोजन होते हैं.
श्री वीर सत्यवादी वीर तेजाजी सेवा संस्थान के के संयोजक राजू राठौड़, अंकित राठौर, द्वारका राठौर ने बताया कि 12 सितंबर 2024 को रात्रि 8 बजे देवास मंडली द्वारा वीर तेजाजी महाराज के जीवन पर भव्य नाट्य कथा का जीवंत प्रस्तुति होगी.
मंदिर में भव्य फूल बंगला एवम छप्पन भोग लगाया जाएगा. 13 सितंबर को दोपहर 3 बजे से तेजा दशमी पर विशाल मेला एवम चल समारोह का आयोजन होगा. 14 सितम्बर को शाम 6 बजे से ढोल ग्यारस पर संस्थान द्वारा फलियाहरी खिचड़ी एवम खीर प्रसादी का वितरण होगा.
15 सितंबर को संध्या 7 बजे महाआरती एवम विशाल भंडारा का आयोजन होगा. संस्थान के कान्हा राठौर, मंगेश राठौर ने बताया कि 17 सितंबर को संध्या 7 बजे लकी ड्रॉ ईनाम का वितरण होगा. साथ ही महा प्रसादी का अयोजन होगा। तेजाजी मंदिर परिसर में प्रतिदिन चलित भंडारे का अयोजन हो रहा हैं.