इंदौर

indore news : इंदौर संभाग की वृहद संभागीय बैठक संपन्न हुई

sunil paliwal-Anil paliwal
indore news : इंदौर संभाग की वृहद संभागीय बैठक संपन्न हुई
indore news : इंदौर संभाग की वृहद संभागीय बैठक संपन्न हुई

इंदौर :

  • भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने पालीवाल वाणी बताया कि आज इंदौर के विट्ठल रुक्मिणी गार्डन मैं इंदौर संभाग की वृहद संभागीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जाटव जी ने मोर्चा के पूर्व कार्यक्रमो एवं संगठन विस्तार की समीक्षा की। साथ ही आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर आने वाले चुनाव को लेकर मोर्चा के कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया।

म.प्र अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष सावन सोनकर ने भाजपा की केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं पर विस्तृत रूप से मोर्चे का मार्गदर्शन किया कि कैसे इन योजनाओं का लाभ अनुसूचित जाति वर्ग के अधिक से अधिक लोगों को मिले,इस पर एक कार्य योजना बनाने का आव्हान किया।

इंदौर संभाग प्रभारी विक्रम गोंदिया ने मोर्चे की ओर से धन्यवाद प्रस्ताव का वाचन किया इस प्रस्ताव में माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के भारत में निर्मित पंचतीर्थो में से चार तीर्थों, वाराणसी स्थित रविदास मंदिर को मध्य प्रदेश सरकार की तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत शामिल किए जाने पर एवं सागर में 100 करोड़ की लागत से निर्मित किये जा रहे संत शिरोमणि श्री रविदास जी के भव्य मंदिर निर्माण के लिये मोर्चे की ओर से माननीय मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित किया। 

कार्यक्रम में स्वागत भाषण मोर्चे के इंदौर ग्रामीण जिला अध्यक्ष राहुल चौहान ने दिया,मोर्चे के पदाधिकारीयों के परिवार में दिवंगत हुए व्यक्तियों के लिए 2 मिनट का मौन एवं शोक प्रस्ताव का वाचन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री राजेश वर्मा जी ने किया,इसके पश्चात प्रस्तावना इंदौर संभाग  सह प्रभारी अमर राव पेंढारकर ने रखी,आभार मोर्चे के नगर महामंत्री राजू सुनहरे ने व्यक्त किया। 

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डॉ कैलाश जाटव, वित्त विकास निगम के अध्यक्ष सावन सोनकर, इंदौर संभाग प्रभारी विक्रम गोंदिया, प्रदेश सह प्रभारी सोशल मीडिया भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा अमर राव पेंढारकर, प्रदेश मंत्री बलजीत सिंह चौहान, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी किशोर छंटिये,समस्त प्रदेश कार्यसमिति सदस्य,मोर्चा नगर अध्यक्ष दिनेश वर्मा, ग्रामीण जिला अध्यक्ष राहुल चौहान एवं पूर्व नगर अध्यक्ष राजेश शिरोडकर एवं अपेक्षित श्रेणी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News