Monday, 24 November 2025

इंदौर

Indore news : अग्रसेन सोशल ग्रुप के 38 वे परिचय सम्मेलन हेतु कार्यालय का शुभारंभ

विनोद गोयल
Indore news : अग्रसेन सोशल ग्रुप के 38 वे परिचय सम्मेलन हेतु कार्यालय का शुभारंभ
Indore news : अग्रसेन सोशल ग्रुप के 38 वे परिचय सम्मेलन हेतु कार्यालय का शुभारंभ

अधिक उम्र हो जाने से बच्चों के लिए सही जीवनसाथी के चयन में आती है परेशानियां बढ़ते हैं तलाक के प्रकरण : स्वामी चेतन स्वरूप

इन्दौर. (विनोद गोयल...) बच्चों की शादी सही उम्र में होना चाहिए. अधिक उम्र हो जाने से सही जीवनसाथी के चयन में परेशानियां आती है. साथ ही बढ़ते तलाक के प्रकरण भी ज्यादा उम्र में शादी के कारण ही होते है. उक्त विचार अखण्डधाम के महामंडलेश्वर स्वामी चेतन स्वरूप ने परिचय सम्मेलन कार्यालय के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कहे. 

कार्यक्रम के अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश जी बंसल ने कहा परिचय सम्मेलन अब हर समाज के लोगों की जरूरत बन चुके हैं. इनका अधिक से अधिक लाभ उठाने का प्रयास प्रत्येक पालक को करना चाहिये. श्री चेतन स्वामी एवं वरिष्ठ समाजसेवी प्रेमचंद गोयल एवं श्री सुरेश जी बंसल ने आज इतवारिया बाजार, हुकमचंद मार्ग पर अग्रसेन सोशल ग्रुप के तत्वावधान में 28-29 दिसंबर 2024 को एबी रोड, राजीव गांधी चौराहा स्थित द मीरा गार्डन पर आने वाले 38 वें अग्रवाल परिचय सम्मेलन के कार्यालय का शुभारंभ किया. 

वरिष्ठ समाजसेवी गोयल ने कहा कि धन, समय और श्रम की बचत का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण ऐसे परिचय सम्मेलन हैं, जहां एक ही छत के नीचे सैकड़ों योग्य एवं श्रेष्ठ जीवनसाथी की तलाश पूरी हो जाती है. प्रारंभ में ग्रुप के समन्वयक राजेश गर्ग, संचालक शिव जिन्दल अध्यक्ष हरीश अग्रवाल ने सम्मेलन की जानकारी दी और कहा विदेश एव्म 10 राज्यो से 2500 प्रविष्ठि आने का अनुमान है. परिचय सम्मेलन फॉर्म हेतु देश भर में 100 से अधिक  सेंटर पर परिचय सम्मेलन फॉर्म उपलब्ध रहेंगे. 

परिचय सम्मेलन प्रभारी विनोद गोयल, निरंजन गुप्ता, प्रो. गोविंद सिंघल ने सम्मेलन की जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में राजमोहल्ला स्थित परसरामपुरिया विद्यालय परिसर में होने वाले इस परिचय सम्मेलन के लिए अब जगह की कमी महसूस होने के कारण इसे पिछले 5 वर्षों से द मीरा गार्डन पर आयोजित किया जा रहा है. अब तक इस सम्मेलन में प्रतिवर्ष ढाई हजार से अधिक प्रत्याशी देश-विदेश से आकर भाग लेते आ रहे हैं. 

इस बार भी इससे अधिक प्रविष्ठियों की उम्मीद है. प्रविष्ठि प्रकाशन पूर्णतः निशुल्क हैं एवं प्रविष्ठि मोबाईल नम्बर 9303230264 या 9522821544 पर व्हाट्सएप की जा सकती हैं. अतिथियों का स्वागत गोपाल गर्ग, कमलेश मित्तल, राजकुमार बंसल, मनीष मित्तल ने किया. उन्होंने बताया कि अब तक 450 प्रविष्ठियां मिल चुकी हैं, जिनमें अधिकांश डाक्टर, इंजीनियर, एमबीए, सीए, एमसीए जैसे उच्च शिक्षित एवं स्वयं के रोजगार में स्थापित प्रत्याशी शामिल हैं, अब तक 37 परिचय सम्मेलन एवं 10 बॉयोडाटा ग्रुप के माध्यम से 16000 से अधिक संबंध तय हो चुके हैं, यह कार्यालय प्रतिदिन दोपहर 12 बजे  से रात 8 बजे तक खुला रहेगा. 

प्रविष्ठियां देने वाले सभी प्रत्याशियों के बायोडाटा एएसजी बायोडाटा ग्रुप में भी जोड़े जा रहे हैं. सम्मेलन के पहले ये बायोडाटा प्रत्याशी देख सकेंगे. इस अवसर पर प्रत्याशियों की बहुरंगी परिचय पुस्तिका का प्रकाशन भी किया जा रहा है, जिसका वितरण नाममात्र शुल्क पर किया जाएगा. कार्यक्रम का संचालन संजय मंगल ने किया और अंत में राजेन्द्र गुप्ता ने आभार माना.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News