इंदौर

Indore news : पालीवाल समाज में गणगौर महोत्सव की धूम

sunil paliwal-Anil Bagora
Indore news : पालीवाल समाज में गणगौर महोत्सव की धूम
Indore news : पालीवाल समाज में गणगौर महोत्सव की धूम

इंदौर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के उत्सव मंत्री श्री पुरुषोत्तम बागोरा ने पालीवाल वाणी को बताया कि समाज अध्यक्ष श्री भूरालाल व्यास, एवं मंत्री श्री विजयशंकर जोशी एवं प्रबंधकार्यकारिणी के तत्वाधान में मातृशक्यिं के लिए आराध्य प्रभु श्री चारभुजा नाथ की कृपा से अति हर्ष के साथ करते है कि प्रतिवर्षानुसारर इस वर्ष चैत्र नवरात्र गणगौर उत्सव 2024 दिनांक 14 अप्रैल 2024 रविवार को सर्वश्री महेश जोशी, दिनेश जोशी, मुकेश जोशी पिता श्री डालचंद जोशी (ग्राम.आमली) की ओर से आयोजित किया जा रहा है, आप सभी समाज की माता, बहनों से अनुरोध है कि समय पर पधारकर उत्सव का आंनद लीजिए.

आप सभी माता, बहनों से अनुरोध है कि आज शाम 5.00 बजे श्री चारभुजा नाथ मंदिर प्रांगण परिसर में एकत्रित होकर गणगौर माताजी कासा ग्रीन कॉलोनी देवास नाका रोड इंदौर प्रस्थान करेगी. जहां मां गणगौर माता जी की पूजा-अर्चना कर गणगौर महोत्सव पर मनाया जाएगा.

मान्यता के अनुसार : गणगौर माता की पूजा कुंवारी कन्याएं करती है. तो उन्हें अच्छा व संपन्न परिवार मिलता है. वही विवाहित महिलाएं व्रत व पूजा करती है. तो उनका सुहाग अखंड रहता है. घर परिवार में सुख समृद्धि रहती है.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गणगौर माता को मां पार्वती का स्वरूप माना जाता है. इस चैत्र मास में गणगौर माता की पूजा को लेकर कहा गया है कि भगवान श्री महादेव जो ईश्वर का रूप लिए हुए हैं. उन्होंने मां पार्वती को आशीर्वाद दिया था कि जो भी चैत्र मास में आपकी पूजा अर्चना करेगा. उसकी सभी इच्छाएं पूरी होगी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News