इंदौर

Indore News : दोस्त ले उड़ा सोने के आभूषण और बाइक : नौकरी के नाम पर दस दिन से घर पर ही रूका था

paliwalwani
Indore News : दोस्त ले उड़ा सोने के आभूषण और बाइक : नौकरी के नाम पर दस दिन से घर पर ही रूका था
Indore News : दोस्त ले उड़ा सोने के आभूषण और बाइक : नौकरी के नाम पर दस दिन से घर पर ही रूका था

इंदौर. 

इंदौर के लसूड़िया में एक दोस्त को दूसरे दोस्त की मदद करना महंगा पड़ गया। युवक का दोस्त पूरे घर का सामन लेकर फरार हो गया। वह अपने साथ उसकी बाइक भी ले गया। युवक ने मामले में थाने में शिकायत दर्ज की है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। 

लसूड़िया पुलिस ने ऐश्वर्य गोस्वामी, निवासी राजगढ़ हाउस, शिव वाटिका कॉलोनी की शिकायत पर कपिल पुत्र चंपालाल चावड़ा, निवासी खरगोन के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक ऐश्वर्य ने बताया कि बड़वाह में उसका ननिहाल है। आरोपी उसके भाई प्रतीक गोस्वामी का दोस्त है। 10 से 12 दिन तक वह घर पर आकर रूका।

उसने कहा था कि जॉब लग जाएगी तो अलग रूम लेकर रहेगा। इसके बाद उसकी कैफे पर जॉब लग गई। इसी बीच 15 की रात में करीब 3 बजे के लगभग आरोपी घर की अलमारी से सोने के मंगल सूत्र, अंगूठी, झुमकी, चांदी के जेवर, घर की गुल्लक और बाइक चुराकर ले गया। इसके बाद उसका मोबाइल भी बंद है। पुलिस ने इस मामले में कपिल की तलाश शुरू कर दी है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News