इंदौर

indore news : इंदौर लोकसभा से कांग्रेस, धनवान नहीं, निष्ठावान कार्यकर्ता को प्रत्याशी घोषित करे : प्रकाश महावर कोली

sunil paliwal-Anil Bagora
indore news : इंदौर लोकसभा से कांग्रेस, धनवान नहीं, निष्ठावान कार्यकर्ता को प्रत्याशी घोषित करे : प्रकाश महावर कोली
indore news : इंदौर लोकसभा से कांग्रेस, धनवान नहीं, निष्ठावान कार्यकर्ता को प्रत्याशी घोषित करे : प्रकाश महावर कोली

इंदौर : मध्यप्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के पूर्व प्रदेश संयोजक एवं दलित कांग्रेस नेता प्रकाश महावर कोली ने यहां जारी अपने प्रेस बयान में कहा कि कांग्रेस विगत 9 बार के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के दिग्गज व पैसे वाले धनाढ्य लोगों को अपना उम्मीद्वार उतारती आई है, जो भाजपा की कूटनीति के तहत हजारों और लाखों मतों से पराजित हुए, 

इसका एक कारण यह भी रहा कि बड़े नेताओं को चुनाव में निपटाने में बड़े नेता भी पीछे नहीं रहे हैं, अगर कहें कि कांग्रेस ने ही काग्रेस को निपटाया है, तो इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी. इसी प्रकार बड़े नेताओं की जूतमपैजार में छोटे नेता पनप भी नहीं पाए. ऐसे में कांग्रेस के केन्द्रीय व प्रदेश नेतृत्व को चाहिए कि इंदौर जैसे राजनीति के गढ़ कहे जाने व पहचाने जाने वाली इंदौर लोकसभा से एक निष्ठावान, बुनियादी एवं सामान्य कार्यकर्ता को लोकसभा का टिकिट देकर प्रत्याशी घोषित किया जाना चाहिए. 

इससे भले ही कांग्रेस का सामान्य कार्यकर्ता चुनाव नहीं जीत पाए लेकिन उसकी आड़ में सामान्य कार्यकर्ताओं की फोज तैयार होगी और संभवत : सामान्य कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत से इंदौर लोकसभा चुनाव में वह चुनाव जीतकर इतिहास भी रच सकता है. 

दलित कांग्रेस नेता प्रकाश महावर कोली ने कहा कि कांग्रेस का बड़ा नेता गुटबाजी के दलदल में फंसा है, जबकि कांग्रेस का सामान्य कार्यकर्ता आज भी पूरी निष्ठा और इमानदारी से कांग्रेस के दुःख-सुख में सदैव ही खड़ा रहा है, लेकिन उसे बड़े नेताओं ने कभी पनपने नहीं दिया.

दलित कांग्रेस नेता महावर ने कहा कि इस संबंध में शीघ्र ही काग्रेस अध्यक्ष मलकार्जुन खरगे जी, सोधिया गांधी जी, राहूल गांधीजी, कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी भंवर जितेन्द्रसिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी जी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी, दिग्विजयसिंह जी को पत्र लिखकर सामान्य कार्यकर्ताओं को इंदौर से लोकसभा प्रत्याशी घोषित करने के लिए पत्र लिखकर सुझाव लिया जाएगा. 

यह भी सुझाव दिया जाएगा कि जिन बड़े नेताओं ने कांग्रेस की राजनीति करते हुए राजनीति में अच्छा मुकाम हासिल किया है, वे किसी को भी प्रत्याशी बनाए जाने के बाद यथासम्भव समर्थन व सहायता कर चुनाव जिताने की जिम्मेदारी सौंपी जाए.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News