इंदौर

Indore News : कांग्रेस ने इंदौर सांसद श्री शंकर लालवानी को संविधान कॉपी भेंट की

paliwalwani
Indore News : कांग्रेस ने इंदौर सांसद श्री शंकर लालवानी को संविधान कॉपी भेंट की
Indore News : कांग्रेस ने इंदौर सांसद श्री शंकर लालवानी को संविधान कॉपी भेंट की

इंदौर. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का गृह मंत्री अमित शाह द्वारा अपमान करने के विरोध में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के आह्वान पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के माफी मांगने ओर उन्हें संविधान की याद दिलाने को लेकर कल इंडियन कंस्टीट्यूशन की किताब इंदौर के सांसद श्रीशंकर लालवानी को संविधान कॉपी भेंट की.

जिला कांग्रेस सेवा दल के कार्यकारी अध्यक्ष विवेक खंडेलवाल, सूचना अधिकार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गिरीश जोशी, देवेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में कल इंदौर के सांसद शंकर लालवानी को संविधान की पुस्तक भेंट करी. देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा जिस तरह संसद में बाबा भीमराव अंबेडकर संविधान निर्माता के विरुद्ध जिस तरह आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी. 

उसके विरोध में पूरे देश में हर वर्ग, हर संप्रदाय,द्वारा उनकी टिप्पणी का निरंतर विरोध किया जा रहा है, देश में दलित वंचित पिछड़ों को जिस तरह बाबा साहब ने समानता का अधिकार दिया, जिस तरह उन्होंने देश के प्रत्येक व्यक्ति को संविधान के अनुसार बोलने लिखने और अपने धर्म का पालन करने का अधिकार दिया, जिस तरह देश में संविधान को एक धर्म ग्रंथ के रूप में पूजा जाता है, और ऐसे व्यक्ति जिसने धर्म ग्रंथ संविधान का रचना की हो उस महान व्यक्ति पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा टिप्पणी करना निश्चित रूप से पूरे भारत के संविधान निर्माता का अपमान है.

उसी को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस की कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आवाहन किया था कि मध्य प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस के नेता पदाधिकारी कार्यकर्ता अपने क्षेत्रीय विधायकों को और अपने क्षेत्रीय सांसदों को जो भारतीय जनता पार्टी के हो उनको संविधान की प्रति भेंट करें और उनसे पूछे “क्या आप अमित शाह द्वारा दिए गए बयान से सहमत हैं“ यह भी पूछे कि अमित शाह जी को बाबा साहब पर की गई टिप्पणी को लेकर देश से माफी मांगना चाहिए, क्या अमित शाह जी का तत्काल इस्तीफा देना चाहिए, इन तीनों बातों को लेकर कल कांग्रेस ने इंदौर के सांसद शंकर लालवानी को संविधान की किताब भेंट की.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News