इंदौर

indore news : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

sunil paliwal-Anil Bagora
indore news : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण
indore news : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

इंदौर.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश श्री अनुपम राजन ने आज इंदौर पहुँच कर नेहरू स्टेडियम में बनाए गए मतगणना स्थल का निरीक्षण किया. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह ने मतगणना के लिए की गई. आवश्यक व्यवस्थाओं  की जानकारी उन्हें दी.  

श्री राजन ने प्रत्येक एआरओ से चर्चा कर जानकारी प्राप्त की. उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र रघुवंशी भी इस अवसर पर उपस्थित थे.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने विधानसभावार बनाए गए, मतगणना कक्षों में जाकर तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही डाक मतपत्रों की गणना के लिए की जा रही तैयारियों, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को भी देखा. उन्होंने मतगणना टेबल, मतगणना कार्य में संलग्न अमले की संख्या, सुरक्षा व्यवस्था, डाक मतपत्रों की संख्या आदि के बारे में जानकारी ली. 

मतगणना स्थल परिसर में निर्वाचन अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों के लिए स्ट्रॉंग रूम का सीसीटीवी लाईव डिस्प्ले तथा कक्ष से ही स्ट्रांग रूम की मॉनीटरिंग संबंधी व्यवस्था को देखा. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने पुख्ता और बेहतर व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए. उन्होंने मतगणना के दिन विद्युत की सतत् आपूर्ति हो और किसी भी वजह से मतगणना कार्य प्रभावित न हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर सभी व्यवस्थाएँ सुचारू तरीके से संचालित रहें.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News