इंदौर
Indore news : यातायात सुधार के लिए सड़क पर उतरे : अभ्यास मंडल कार्यकर्ता, छात्र छात्राओं, पुलिस के साथ यातायात सुधार में नंबर वन का प्रयास
sunil paliwal-Anil Bagoraइंदौर. शहर के यातायात सुधार जन जागरुकता अभियान की इस श्रृंखला की चौथी कड़ी में अभ्यास मंडल ने आज सुबह सत्य साईं चौराह, विजय नगर पर यातायात सम्हाला, चौराह पर यातायात में भी नंबर 1 आने के लिए चल रहे, प्रयास के लिए अच्छा माहौल बना.
प्रो. मीना सिंह, प्रो. डा किन्जाल शाह के नेतृत्व में गुजराती इनवोटिव कॉलेज एनएसएस के 30 छात्र, छात्राओ तथा समाजकार्य महाविद्यालय के गीतांजली, संस्कार पटेल ने मोर्चा सम्हाल रखा था, उनका साथ दिया.
सत्यसाईं चौराह के सभी सिग्नल प्वाइंट पर अभ्यास मंडल कार्यकर्ता, छात्र छात्राओं, यातायात पुलिस ने हाथो में जन जागरुकता की तख्तियां लेकर यातायात सुगमता से संचालित कर रहे थे. नियमो का पालन करने वाले वाहन चालकों का सम्मान गुलाब की कली देकर यातायात प्रबंधन पुलिस उपायुक्त अरविंद तिवारी और छात्र कर रहे थे अभ्यास मंडल द्वारा तैयार किया गया. यातायात नियमो का पालन करने का स्टीकर भी गाड़ी पर लगा रहे थे.
प्रारंभ में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुशील कुमार तिवारी, यातायात प्रशिक्षक रणजीत सिंह, सुमंतसिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को यातायात सम्हालने हेतु प्रशिक्षण दिया.
इस अवसर पर यातायात पुलिस उपायुक्त महानगर अरविंद तिवारी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुशील कुमार तिवारी, थाना प्रभारी लाल बहादुर बौद्ध, निरीक्षक आशा तिवारी, राजेश बारवाल उनकी टीम के साथ उपस्थित थे.
यातायात पुलिस उपायुक्त अरविंद तिवारी ने अभ्यास मंडल की इस पहल का स्वागत किया आनेवाले समय में इसका फायदा होगा. पुरे शहर को एक अच्छा संदेश दिया जा रहा है. यातायात सुधार के अच्छे कार्य में भाग ले रहे छात्रो को प्रमाण पत्र प्रदान किए.
अभ्यास मंडल के रामेश्वर गुप्ता, गौतम कोठारी, डॉ. शंकर गर्ग, शफी शेख, मुरली खंडेलवाल, स्वप्निल व्यास, किशन सोमानी, सुशीला यादव, गिरीश सेठ, द्वारका मालविया उपस्थित थे. संचालन माला सिंह ठाकुर और एन.के. उपाध्याय ने किया. यातायात प्रबंधन के इस अनूठे आयोजन में गुजराती कालेज की प्रो. श्रृद्धा कटारिया, प्रो. स्वीटी कुलकर्णी, प्रो. प्राची मोटवानी आदि भी उपस्थित थे.