इंदौर

Indore News : बागेश्वरधाम पीठाधिश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 30 नवंबर को शहर आएंगे, युवाओं को करेंगे संबोधित

sunil paliwal-Anil Bagora
Indore News : बागेश्वरधाम पीठाधिश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 30 नवंबर को शहर आएंगे, युवाओं को करेंगे संबोधित
Indore News : बागेश्वरधाम पीठाधिश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 30 नवंबर को शहर आएंगे, युवाओं को करेंगे संबोधित
  • दोपहर 12 बजे हिन्दू युवा सम्मेलन में पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री रग-रग हिन्दू मेरा परिचय विषय पर देंगे अपने उद्गार
  • 1000 स्वंय सेवक व 500 कार्यकर्ताओं को सौंपी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी, 13 स्थानों पर की पार्किंग की व्यवस्था
  • 2 लाख स्के फीट में रहेगी बैठने की व्यवस्था, 1 लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना,  20 हजार ने कराया रजिस्ट्रेशन

इन्दौर. महूनाका स्थित लालबाग पैलेस में हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान द्वारा नारी शक्ति को समर्पित पांच दिवसीय सेवा मेला आयोजित किया जा रहा है। सेवा मेले की शुरूआत गुरूवार को शस्त्र आराधना यात्रा के साथ हुई। उद्घाटन समारोह में भी शहर के कई गणमान्य नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई साथ ही मेले में जाति-बिरादरी, मठ-मंदिरों व एनजीओ द्वारा लगाई गई सेवा गतिविधियों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी इस दौरान किया।

शनिवार 30 नवंबर को दोपहर 12 बजे बागेश्वरधाम पीठाधिश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी इस सेवा मेले में अपना सान्निध्य प्रदान करेंगे। वह लगभग 2 घंटे इस सेवा मेले में उपस्थित होकर युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे एवं रग-रग हिन्दू मेरा परिचय विषय पर अपने उद्गार भी देंगे। 

हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान के चेयरमेन विनोद अग्रवाल, अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा, सचिव विनोद बिडला एवं हिन्दू युवा सम्मेलन संयोजक सचिन बघेल एवं प्रचार प्रमुख जवाहर मंगवानी ने बताया कि पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लालबाग पैलेस में हजारों युवाओं को संबोधित करेंगे। लालबाग पैलेस में होने वाले इस हिन्दू युवा सम्मेलन के लिए विशेष तैयारियां की जा रही है। कार्यक्रम की व्यवस्था बनाए रखने के लिए 500 कार्यकर्ता के साथ ही 1000 स्वंय सेवकों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

मेले परिसर में 30 से अधिक एलईडी के माध्यम से कार्यक्रम का प्रसारण भी किया जाएगा। हिन्दू युवा सम्मेलन में आने वाले मेहमानों सहित अन्य लोगों की बैठने की व्यवस्था के लिए 9 ब्लॉक बनाए गए हैं एवं महिलाओं व मीडिया के साथियों के लिए बैठने की अलग  व्यवस्था की गई है। हिन्दू युवा सम्मेलन में शहर के आम से लेकर खास इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

1 लाख लोगों के आने की संभावना : संयोजक सचिन बघेल ने बताया कि पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज युवाओं के आदर्श हैं। सनातन संस्कृति से सभी को रूबरू कराने के उद्देश्य से उनके द्वारा निकाली जा रही हिन्दू एकता पद यात्रा में भी हजारों लोग उनके साथ इस यात्रा में शामिल हुए। इन्दौर में होने जा रहे हिंदू युवा सम्मेलन में भी युवाओं में खासा उत्साह बना हुआ है। पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की इस धर्मसभा में शामिल होने के लिए लगभग 20 हजार से अधिक लोगों ने अपना पंजीयन कराया है। कार्यक्रम में लगभग 1 लाख लोगों के आने की संभावना है।

13 स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था : शनिवार 30 नवंबर को दोपहर 12 बजे होने वाले हिन्दू युवा सम्मेलन के लिए लालबाग पैलेस में विशेष तैयारियां की जा रही है। वहीं आने वाले मेहमानों की सुविधा के लिए लालबाग पैलेस के आसपास 13 स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसके लिए अलग से कार्यकर्ताओं को नियुक्त किया गया है। अतिथि व मेहमान अपने टू व्हीलर व फोर व्हीलर वैष्णव स्टेडियम, खालसा स्टेडियम, एपीटीसी ग्राउंड, धोबी घाट, दशहरा मैदान, वैष्णव पॉलीटेकनिक, सराफा विधा निकेतन, देवी अहिल्या शिशु विहार, माहेश्वरी कॉलेज एवं शासकीय स्कूल क्रमांक 5 में अपने वाहन पार्क कर सकते हैं। यातायात व्यवस्था सुचारू रहे इसके लिए छोटे-बड़े 70 से अधिक मार्गों पर बेरिकेटिंग की जाएगी  ताकि आने जाने वाले राहगिरों को कोई असुविधा न हो।

2 लाख स्के फीट में होगी बैठने की व्यवस्था : लालबाग पैलेस में 7 लाख स्के फीट में सेवा मेला लगाया गया है। 200 से अधिक स्टालों में जाति-बिरादरी, मठ-मंदिर के स्टाल लगाए गए हैं। जिनमें सभी समाजों व मठ-मंदिरों के प्रमुखों द्वारा अपनी सेवा गतिविधियों से सभी को अवगत करवा रहे हैं। हिन्दू युवा सम्मेलन के लिए 2 लाख स्के फीट में भव्य पांडाल बनाया गया है। जिसमें महिला व पुरूषों की बैठने की व्यवस्था अलग-अलग की गई है।

पांडाल में 9 ब्लॉक बनाए गए हैं। जिसमें 1 और 2 ब्लॉक में विशिष्ट अतिथियों के बैठने की व्यवस्था की गई है एवं महिलाओं, मीडिया बंधुओं के लिए भी अलग से ब्लॉक बनाए गए हैं। वहीं आम लोगों के लिए भी बैठने की समुचित व्यवस्था की गई है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News