Edited By
इंदौर
Indore News : गायों से भरा ट्राला थाने के बाहर से छुड़ा ले गए और पुलिस मूक दर्शन बनी रही : महापौर ने जमकर नाराजगी जाहिर की
sunil paliwal-Anil Bagoraइंदौर.
कल नगर निगम के अमले पर जिस तरह से बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हमला किया वह निंदनीय तो है ही साथ ही गौ रक्षा के नाम पर खुले आम की जाने वाली गुंडागर्दी का भी सबूत है. ऐसे ही तथाकथित गौ रक्षों के लिए मोदी जी ने भी कुछ वर्ष पूर्व तीखी टिप्पणी की थी.
आज सुबह निगम अमले द्वारा अवैध बाड़े तोड़ते हुए दो ट्रालो में भरकर गायों को हातोद गौशाला में ले जाया जा रहा था, जिसमें से एक ट्राले में 50 गाएं भरी थी , वह तो गौशाला पहुंच गई मगर दूसरा ट्राला जो थाने के बाहर खड़ा था , उसे निगम अमले पर हमला करने वाले छुड़ा ले गए और पुलिस इस पूरे घटनाक्रम के द्वारा मूकदर्शक बनी रही.
कल की इस पूरी कार्यवाही के दौरान पुलिस का रवैया अत्यंत ही असहयोगात्मक बताया गया. निगम कर्मी पीटते रहे और पुलिस खड़े-खड़े तमाशा देखती रही. इधर इस पूरे मामले में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी कड़ा रुख अपनाया और उन्होंने इस बात पर सख्त नाराज़गी जाहिर की कि आखिर किसके दबाव में पकड़े गए पशुओं को छोड़ा गया. जबकि उनके खुद के स्पष्ट निर्देश थे कि अवैध बाड़े सख्ती से तोड़ना है और पशुओं को गौ शाला में भेजना है और शहर में पशुपालन किसी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा, फिर भी आज पकड़े पशुओं को छोड़ दिया, इससे हमारे निगम अमले का भी मनोबल गिरता है और इस मामले में क्षेत्र के रहवासियों ने भी लगातार शिकायतें की है और वे भी अपने घरों के पास पशुओं के इन बाड़ों से परेशान है.
महापौर ने अपना आक्रोश पुलिस के ढीले रवैए पर भी निकाला है. महापौर का स्पष्ट कहना है कि इस तरह की कार्यवाही लगातार चलेगी और इसमें किसी तरह का दबाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, निगम अमले पर हमला करने वालों के खिलाफ FIR करवाने के निर्देश भी उन्होंने दिए है. पकड़े गए पशुओं का छोड़ा जाना भी महापौर ने अत्यंत आपत्तिजनक माना है. इधर आयुक्त शिवम वर्मा का कहना है कि वे अपनी निगम टीम के साथ है और FIR करवाने के साथ पुलिस के आला अधिकारियों से भी चर्चा कर रहे है. उनके मुताबिक थाने के बाहर खड़ा एक ट्राला अवश्य छुड़वाकर ले गए और दूसरे ट्राले के पशुओं को हातोद भिजवा दिया है.
आयुक्त के मुताबिक ये भी जानकारी मिली कि पशुओं को छुड़वाने के साथ फिर से बाड़े का निर्माण भी शुरू किया गया, उसे भी निगम आज फिर से तोड़ेगा और सभी पशुओं को पकड़ कर गौ शाला भेजेगा. दूसरी तरफ रहवासियों ने भी निगम की कार्यवाही का स्वागत किया और कहा कि अवैध बाड़े के साथ कई अवैध धंधे भी शुरू हो गए थे और क्षेत्र की महिलाओं का निकलना मुश्किल हो गया है, हम भी गौ प्रेमी है मगर इसका मतलब ये नहीं कि इस तरह गौ वंश को पाला जाए. कुल मिलाकर आज का घटनाक्रम स्वच्छ और नम्बर वन इंदौर को कलंकित करने वाला और पुलिस कमिश्नरी को लजवाने वाला रहा.