इंदौर

Indore News : अग्रवाल वैश्य समाज का 38 वा अखिल भारतीय दो दिवसीय परिचय सम्मेलन आयोजित होगा

विनोद गोयल
Indore News : अग्रवाल वैश्य समाज का 38 वा अखिल भारतीय दो दिवसीय परिचय सम्मेलन आयोजित होगा
Indore News : अग्रवाल वैश्य समाज का 38 वा अखिल भारतीय दो दिवसीय परिचय सम्मेलन आयोजित होगा

विनोद गोयल की कलम से

इंदौर. अग्रवाल वैश्य समाज का 38 वा अखिल भारतीय दो दिवसीय परिचय सम्मेलन राजीव गांधी चौराहे स्थित गार्डन में आयोजित होगा. सम्मेलन में 12 राज्यो और विदेशों से दो हजार से अधिक प्रविष्ठियों के प्राप्त होने का अनुमान हैं.

परिचय सम्मेलन फॉर्म का विमोचन दैनिक भास्कर के डायरेक्टर एवं वैश्य कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री गिरिशजी अग्रवाल के कर कमलों से सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर जी गुप्ता, वरिष्ठ समाजसेवी श्री विनोद जी अग्रवाल, दिनेश जी मित्तल, विष्णु जी बिन्दल, अरविन्द जी बागड़ी भी उपस्थित थे.

ग्रुप समन्वयक राजेश गर्ग, संचालक शिव जिन्दल, अध्यक्ष हरीश अग्रवाल ने बताया की सम्मेलन की सभी तैयारिया वरिष्ठ समाजसेवी श्री प्रेमचंद जी गोयल के मार्गदर्शन में प्रारंभ कर दी गई है. लगातार 37 परिचय सम्मेलन आयोजित करने वाली एकमात्र संस्था हैं. जिसके माध्यम से अब तक पंद्रह हजार से अधिक सम्बन्ध तय हुए है.

प्रविष्टि प्रकाशन निःशुल्क रहेगा. प्रविष्ठियां 9303230264, 99260 22522 पर व्हाट्सएप पर भी दी जा सकती हैं. साथ ही देश भर में 500 से अधिक सेन्टर्स पर यह फॉर्म उपलब्ध रहेंगे. सभी प्रत्याशी अभिभावक ऑनलाईन भी फॉर्म भर skege। सभी प्रविष्टियों को मल्टीकलर परिचय पुस्तिका में प्रकाशित किया जावेगा. सम्मेलन की व्यस्थाओ के लिये गठित समितियों में विनोद गोयल, राजेन्द्र गुप्ता, एस आर गुप्ता, संजय मंगल, राजकुमार बंसल, मनीष मित्तल, निरंजन गुप्ता, बीएम गुप्ता, हरिस्वरूप अग्रवाल, कमलेश मित्तल, गोपाल गर्ग, वर्षा बंसल को प्रभारी बनाया गया है,

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News