इंदौर
इंदौर मीडिया कॉनक्लेव : 7 से 9 अप्रैल 2025 तक इंदौर प्रेस क्लब आयोजित कर रहा
पुलकित पुरोहित
साहित्यिक, स्वयंसेवी संगठनों और पत्रकारिता संस्थानों के प्रमुखों की बैठक संपन्न
पालीवाल वाणी ब्यूरो : पुलकित पुरोहित
इंदौर. इंदौर प्रेस क्लब द्वारा आगामी दिनांक 7, 8 और 9 अप्रैल 2025 को आयोजित किए जा रहे, इंदौर मीडिया कॉन्क्लेव को लेकर उत्साह का माहौल बनने लगा हैं. आयोजन की तैयारी के संदर्भ में शहर की प्रमुख साहित्यिक संस्थाओं, स्वयंसेवी संगठनों और विश्वविद्यालय व कॉलेजों में संचालित हो रहे, पत्रकारिता संस्थान के पदाधिकारियों की एक बैठक इंदौर प्रेस क्लब में संपन्न हुई.
बैठक में सभी पदाधिकारियों ने इस आयोजन के लिए हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया. इस मौके पर आयोजन को लेकर व्यापक तैयार किए गए पोस्टर का विमोचन भी किया गया. इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री अरविंद तिवारी ने उपस्थित पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि तीन दिवसीय इस आयोजन में पत्रकारिता और साहित्य से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चिंतन-मनन के विभिन्न सत्र होना हैं.
इन सत्रों में बतौर अतिथि देश के पत्रकारिता और साहित्य जगत के कई प्रमुख हस्ताक्षर शामिल हो रहे हैं. हम इस आयोजन को पूरे इंदौर का आयोजन बनाना चाहते हैं. हम चाहते हैं कि पत्रकारों के साथ ही साहित्य, संस्कृति से जुड़े लोग भी बड़ी संख्या में इसमें अपनी भागीदारी करें.
पत्रकारिता के जो विद्यार्थी हैं, उन्हें भी अपने वरिष्ठों का मार्गदर्शन विभिन्न विषयों पर प्राप्त हो. बैठक में श्री मध्यभारत हिंदी साहित्य समिति के प्रचारमंत्री और हिंदी परिवार के अध्यक्ष हरेराम वाजपेयी, अभ्यास मंडल के शिवाजी मोहिते, सेवा सुरभि के संयोजक ओमप्रकाश नरेडा, इंदौर लेखिका संघ की अध्यक्ष विनिता तिवारी, महासचिव संध्या राय चौधरी, मंजूला भूतड़ा, वामा साहित्य मंच की अध्यक्ष ज्योति जैन, सचिव स्मृति आदित्य, स्वदेशी जागरण मंच की कोर ग्रुप की सदस्य अलका सैनी, संस्था उड़ान की प्रमुख वैशाली शर्मा पारे, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय पत्रकारिता जनसंचार अध्ययन शाला की प्रमुख डॉ. सोनाली सिंह, नीलमेघ चतुर्वेदी, मालवा इंस्टीट्यूट से प्राचार्य डॉ. संगीता सिंघानिया धारूका, सेज यूनिवर्सिटी की निदेशक जमना मिश्रा, मातृभाषा उन्नयन संस्थान के अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन, इंदौर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष प्रदीप जोशी, कोषाध्यक्ष संजय त्रिपाठी आदि मौजूद रहे. बैठक का संचालन विचार प्रवाह साहित्य मंच के अध्यक्ष मुकेश तिवारी ने किया.