इंदौर

इंदौर महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने MIC सदस्यों का विभाग वितरण किया

Paliwalwani
इंदौर महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने MIC सदस्यों का विभाग वितरण किया
इंदौर महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने MIC सदस्यों का विभाग वितरण किया

इंदौर :  महापौर पुष्प मित्र भार्गव ने एमआईसी गठित करने के उपरांत कल दिनांक 24 अगस्त 2022 को एमआईसी सदस्यों को अपने-अपने विभाग का प्रभार सौंपा. मध्य प्रदेश नगर पालिक निगम अधिनियम 1996 की धारा 37 के प्रावधान अंतर्गत कार्यालयीन आदेश क्रमांक 09 दिनांक 15 अगस्त 2022 द्वारा गठित मेयर-इन-कौंसिल के सदस्य आगामी आदेश तक निम्नानुसार उनके नाम के सम्मुख विभाग के प्रभारी होंगें. 

  • राजेंद्र राठौड़ - लोक निर्माण तथा उद्यान विभाग

  • अश्विनी शुक्ल - स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग

  • निरंजन सिंह चौहान - राजस्व विभाग

  • राजेश उदावत -ं योजना एवं सूचाना प्रोघोगिकी विभाग

  • अभिषेक (बबलू) शर्मा - जलकार्य तथा सीवरेज विभाग

  • नंदु पहाड़िया - सामान्य प्रशासन विभाग

  • प्रिया डॉंगी - वित्त एवं लेखा विभाग

  • जितेन्द्र (जीतु) यादव - विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग

  • मनीष (मामा) शर्मा - शहरी गरीबी उपशमन विभाग

  • राकेश जैन - यातायात एवं परिवहन विभाग

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News