इंदौर
Indore Lok Adalat : जिला न्यायालय में नेशनल लोक अदालत में 2817 लम्बित ई-नोटिसों का आज हुआ निराकरण
Pushplataयातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा नेशनल लोक अदालत में वाहनो के ई-चालानों के निराकरण के अंतर्गत नोटिस ऐसे वाहन स्वामियों को दिए गए थे जिनके पूर्व में यातायात नियमों के उल्लंघन के ई-चालान बने है।
आज दिनांक 09 सितंबर 2023 को जिला कोर्ट में लगी नेशनल लोक अदालत में सुबह 10 बजे से ही लंबित चालानों का निराकरण की प्रकिया शुरु हुई जिसमें अधिक से अधिक संख्या में वाहन स्वामी उपस्थित होकर अपने नोटिसों का निराकरण करवाया। इस दौरान डीसीपी, यातायात प्रबंधन मनीष कुमार अग्रवाल की उपस्थिति में सहायक पुलिस आयुक्त मनोज कुमार खत्री, सहायक पुलिस आयुक्त संजय सिंह पवार, थाना प्रभारी निरीक्षक सुप्रिया चौधरी मौजूद रही और वाहन स्वामियों को यातायात नियमो के पालन करने की अपील की गई।
वैसे तो ज्यादातर लोग लोक अदालत से वाकिफ हैं लेकिन जो लोग नहीं जानते हैं उन्हें बता दें कि देश में लोक अदालत पेंडिंग मामलों को निपटाने के लिए लगाई जाती है. इस प्लेटफॉर्म के जरिए आप अपने ई-चालान को कम भी करा सकते हैं और माफ भी करा सकते हैं.