Monday, 26 January 2026

इंदौर

INDORE LOCKDOWN : 5 दिन के लिए बढ़ा कोरोना कर्फ्यू अब 26 अप्रैल तक रहेगा

Paliwalwani
INDORE LOCKDOWN : 5 दिन के लिए बढ़ा कोरोना कर्फ्यू अब 26 अप्रैल तक रहेगा
INDORE LOCKDOWN : 5 दिन के लिए बढ़ा कोरोना कर्फ्यू अब 26 अप्रैल तक रहेगा

इंदौर । लगातार बढ़ते कोरोना के प्रकोप के कारण इंदौर शहर में 23 अप्रैल तक पांच दिन के लिए कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाया गया है। 23 को शुक्रवार के बाद शनिवार और रविवार वीकेंड लाकडाउन रहेगा जो सोमवार 26 अप्रैल की सुबह 6 बजे खत्म होगा। ऐसे में इंदौर में कोरोना कर्फ्यू 26 अप्रैल तक रहेगा। शहर में रोज एक हजार से अधिक नए कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं, ऐसे में आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। कलेक्टर मनीष सिंह ने कोरोना कर्फ्यू बढ़ाए जाने की जानकारी दी। शुक्रवार को हुई आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में इंदौर शहर में कोरोना कर्फ्यू 19 अप्रैल से आगे बढ़ाने के संकेत दे दिए गए थे। इसमें जनता और समाज के विभिन्न वर्गों को भी विश्वास में लेकर कोई निर्णय लिए जाने की बात सामने आ रही थी। शुक्रवार को बैठक में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, संभागायुक्त डा. पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह, डीआइजी मनीष कपूरिया, विधायक रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया, आकाश विजयवर्गीय सहित अन्य सदस्य मौजूद थे। कोरोना के इलाज के लिए चाचा नेहरू अस्पताल और कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अस्पताल में कोविड केयर सेंटर बनाने जाने पर भी चर्चा हुई।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News