इंदौर
इंदौर : नवनिर्वाचित महापौर ओर पार्षदो का प्रथम समेलन 8 अगस्त को
sunil paliwal-Anil paliwal
इंदौर : इंदौर कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने बताया कि नगर पालिक निगम इंदौर कर नवनिर्वाचित महापौर ओर पार्षदो का प्रथम समेलन 8 अगस्त 2022 को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर, स्कीम नंबर 78 पार्ट 2 विजय नगर इंदौर के ओरियन हॉल में सुबह 11 : 00 बजे शुरू होगा. इस सम्मेलन में नगर पालिक निगम अध्यक्ष (स्पीकर का निर्वाचन) नियम 1998 के अनुसार अध्यक्ष (स्पीकर) का तथा अधिनियम की धारा 403 (4) के प्रावधान अनुसार अपील समिति के सदस्यों का निर्वाचन होगा.