इंदौर

इंदौर : विद्युत चोरी रोके, बकायादारों के कनेक्शन काटे जाए

sunil paliwal-Anil paliwal
इंदौर : विद्युत चोरी रोके, बकायादारों के कनेक्शन काटे जाए
इंदौर : विद्युत चोरी रोके, बकायादारों के कनेक्शन काटे जाए
  • - उपभोक्ताओं की शिकायतों का समाधान समय पर हो- श्री तोमर
  • - रूफ टॉप सोलर एनर्जी नेट मीटर प्रकरणों की समय पर मंजूरी हो
  • - इंदौर शहर के बिजली अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक ली प्रबंध निदेशक ने

इंदौर :

बिजली चोरी हर हाल में रोकी जाए, जहां भी संदेह की स्थिति हो, टीमें बनाकर चैकिंग की जाए। दो माह या अधिक समय से राशि नहीं देने वालों के सूचना देकर कनेक्शन विच्छेदित किए जाए। उपभोक्तां की शिकायतों का भी समय पर समाधान किया जाए।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने ये निर्देश दिए। श्री तोमर सोमवार की शाम इंदौर शहर के बिजली अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य कार्य शासन के अनुसार गुणवत्तापूर्ण बिजली देना है, साथ ही नियमानुसार बिल जारी कर समय पर राजस्व संग्रहण करना है। इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

श्री तोमर ने कहा कि मालवा मिल जोन, इलेक्ट्रानिक कॉम्प्लेक्स, सिरपुर, हवा बंगला, खजराना बिजली जोन में स्थिति सुधार के लिए विशेष प्रयास किए जाए। जहां भी बिजली चोरी, या लॉस ज्यादा होने का संदेह हो, डिविजनों की टीमें गठित होकर कार्रवाई की जाए। श्री तोमर ने निर्देश दिए कि डीटीआर से दी जा रही बिजली एवं संबंधित उपभोक्ताओं की रीडिंग का मिलान होना चाहिए। प्रबंध निदेशक ने उपभोक्ताओं की शिकायतों का समय पर निराकरण करने के निर्देश दिए।

12 तारीख को सौर ऊर्जा महोत्सव

प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने बताया कि 12 फरवरी को सौर ऊर्जा महोत्सव मनाया जाएगा। प्रत्येक जोन क्षेत्र में एक शिविर, जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें बिजली अधिकारी के साथ ही सौर ऊर्जा पैनल्स लगाने वाले जानकारी, अभिकर्ता भी मौजूद रहेंगे। हमारा प्रयास रहेगा कि 10 मैगावाट रूप टॉप नेट मीटर क्षमता का और भी विस्तार हो।

मुख्य अभियंता ने दी जानकारी

इंदौर क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री पुनीत दुबे ने इस बैठक मे शहर के पांचों डिविजन में वित्तीय वर्ष के अंतिम दो माह में विशेषकर राजस्व संग्रहण योजना की जानकारी दी। शहर अधीक्षण यंत्री श्री मनोज शर्मा ने प्रत्येक जोन, डिविजन की मौजूदा स्थिति और बकायादारों के खिलाफ प्रस्तावित कार्य योजना के बारे में बताया। इस दौरान मैकेनिक नगर, संगम नगर समेत अन्य जोन में की गई श्रेष्ठ कार्रवाई की सराहना भी हुई। संय़ुक्त सचिव श्री डीके पाटीदार, स्मार्ट मीटर प्रकोष्ठ के अधीक्षण यंत्री श्री आशाीष आचार्य ने भी संबोधित किया। कार्यपालन यंत्रीगण सर्वश्री विनयप्रताप सिंह पूर्व संभाग, गजेंद्र कुमार पश्चिम संभाग, सुनील सिंह उत्तर संभाग, डीके तिवारी दक्षिण संभाग, योगेश आठनेरे मध्य संभाग  के साथ  जोन प्रभारी मौजूद थे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News