आमेट
Amet News : रेणु छाजेड़ अणुव्रत समिति अध्यक्ष बने
M. Ajnabee, Kishan paliwal
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. अणुव्रत समिति का वर्ष 2023-25 की साधारण सभा का आयोजन, तेरापंथ सभा भवन में आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ अणुव्रत गीत का सामूहिक संघान किया गया.
मन्चासीन तेरापंथ सभा अध्यक्ष यशवंत कुमार चोरड़िया मंत्री मनोहर लाल पितलिया, महासभा सदस्य प्रवीण ओस्तवाल, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष संगीता पामेचा मंत्री हेमलता भंडारी, अणुव्रत समिति अध्यक्ष रेणु छाजेड़, संरक्षक महेंद्र बोहरा उपाध्यक्ष चेतना डांगी, सुभाष कोठारी तेयुप मंत्री विशाल पितलिया आदि ने मंच पर स्थान ग्रहण किया.
अणुव्रत आचार संहिता का वाचन सभा मंत्री मनोहर लाल पितलिया ने किया. अध्यक्ष वक्तव्य रेणु छाजेड़ ने सभी संस्था के पदाधिकारी व प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से जिन सदस्यों ने कार्य में सहयोग दिया, सबके प्रति धन्यवाद किया. मंत्री प्रतिवेदन अनीता छाजेड़ प्रस्तुत किया. रेणु छाजेड़ ने अपनी कार्यकारणी भंग करके आगे की चुनाव- मानव प्रक्रिया के लिए चुनाव अधिकारी महेंद्र बोहरा, यशवंत कुमार चोरड़िया को मंच सुप्रीत किया. चुनाव अधिकारी द्वारा नाम प्रस्तावित करने को सदन को कहा सदन द्वारा पूर्ण स्वीकृति से रेणु छाजेड़ का पुनः नाम आया.
सर्व समिति से अध्यक्ष की ओम अर्हम की ध्वनि के साथ स्वागत अभिनंदन किया. सत्र 2025 -27 के लिए नवनिर्वाचित अध्यक्ष रेणु छाजेड़ व मंत्री पद के लिए अनीता छाजेड़ का नाम घोषित किया. संस्था पदाधिकारी द्वारा उपरना माला पहनाकर नवनिर्वाचित अध्यक्ष मंत्री का स्वागत अभिनंदन किया. नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने रेल्वे स्टेशन संपत लाल चोरड़िया के निवास स्थान पर विराजित साध्वी श्री सम्यक प्रभा ठाणा 4 से मंगल पाठ व मंगल उद्बोधन प्रदान किया. अरुण मिश्रा ने अणुव्रत समिति के कार्य की सराहना की.
इस अवसर पर अंकुश छाजेड़, सतीश सोनी प्रफुल्ल सर, राहुल सोनी, पवन कच्छारा, सुदीप छाजेड़, मुकेश चपलोत, मनीष ढिलीवाल, विनोद चोरड़िया, ज्ञानेश्वर मेहता, सुंदरलाल हिरण, राजा बाबू, पवन पामेचा, पारसमल पामेचा, ओमप्रकाश जीनगर व रोशन देवी छाजेड़, पारस देवी भंडारी, तारा बंम्ब, रितु ढिलीवाल, वनिता खमेसरा, मनु सांखला आदि सदस्यों की अच्छी उपस्थिति रही. आभार ज्ञापन उपाध्यक्ष चेतना डांगी ने किया. कार्यक्रम का संचालन रितु ढिलीवाल ने किया. कार्यक्रम की सूचना जेटीऐन प्रतिनिधि पवन कच्छारा ने दी.