इंदौर

Indore Corona Update: लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या, आज मिले 166 नए केस - प्रशासन की बढ़ी चिंता

Paliwalwani
Indore Corona Update: लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या, आज मिले 166 नए केस - प्रशासन की बढ़ी चिंता
Indore Corona Update: लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या, आज मिले 166 नए केस - प्रशासन की बढ़ी चिंता

इंदौर. कोरोना महामारी ने फिर एक बार अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. देश भर में करोना संक्रमित की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर में कोरोना के आज 166 नए केस मिले है. 

इंदौर में फिर बढ़े मरीज

दरअसल कोरोना महामारी ने बीते सालों में कोहराम मचाया है. लोग बुरी तरह से इस महामारी से प्रभावित हुए हैं, लेकिन फिर इस महामारी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. देश के सबसे स्वच्छ शहर का तमगा हासिल करने वाले शहर में एक बार करोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में दुगनी वृद्धि हुई है. जिसके कारण संक्रामित मरीजों की संख्या ने सैकड़ा पार कर दिया है, जो लोगों और प्रशासन के लिए चिंता का विषय है. 

प्रशासन की बढ़ी चिंता

पूरे देश में करोना महामारी के संक्रमण ने बिते वर्षो में लोखों जिंदगियों लील लिया है. जिसके कारण आज हर किसी को इस महामारी का नाम सुनते हीं डर का अनुभव होने लगता है. कई दिनों से इस डर के साये से दूर रहने वाले इंदौर शहर के लोगों कि जिंदगी जैसे-तैसे ही पटरी पर लौटी ही थी कि कोरोना ने फिर एक बार दस्तक दे दी है. इंदौर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार 20 जुलाई को कोरोना संक्रमण से संक्रमित मरीजों की संख्या 166 है. तो वहीं 65 मरीज ठीक हो कर अस्पतालों से अपने घर पहुंचे हैं. वहीं 736 संक्रमित मरीज अभी भी अस्पतालो में उपचाराधीन हैं. अच्छी खबर ये है की इस बीमारी से किसी संक्रमित मरीज की जान नही गई है. शहर में पनप रहे करोना संक्रमण के डर को खत्म करने के लिए प्रशासन और जिम्मेदार अधिकारियों को जल्द अब कुछ कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है. ताकि वक़्त रहते हुए शहरवासियों को महामारी से बचाया जा सके. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News