इंदौर
इंदौर कोरोना अपडेट : 1438 नए पॉजिटिव मामले सामने आए : तीन मौतें
Paliwalwaniइंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में विगत 22 महीने में सबसे ज्यादा संक्रमित रहा जनवरी, हर सातवां सैंपल निकला पाजिटिव. शहरवासियों पर जनवरी-2022 सबसे भारी रहा हैं. इस महीने 45856 संक्रमित मिले जो अब तक किसी एक महीने में इंदौर में मिलने वाले संक्रमितों का सबसे बड़ा आंकड़ा हैं इसके पहले अप्रैल-2021 में 40 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले थे. जनवरी 2022 में संक्रमण दर भी 14 प्रतिशत से ज्यादा रही.
आज 1 फ़रवरी 2022 को कोरोना बुलेटिन रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 1438 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है. वही 10442 सैंपल जांच के लिए भेजे गए. टेस्ट में 9201 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 201085 हो गई है. रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 111 है. आज 3 की म्रत्यु हुई है, जिसके बाद आज दिनांक तक कुल 1431 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है. ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 10653 हो गई है. आज दिनांक तक प्राप्त पॉजिटिव सेम्पल की संख्या 3462860 हो गई है, वही आज दिनांक तक स्वस्थ डिस्जार्च किए गए मरीजों की संख्या 189001 तक पहुंच गई.