इंदौर
Indore City : भागीरथपुरा के लोग बोले- न्याय दिलाओ : यह सरकार की स्मार्ट सिटी का नया मॉडल है, देश के स्वच्छ शहर में पीने का पानी नहीं : राहुल गांधी
sunil paliwal-Anil Bagora
sunil paliwal-Anil Bagora
इंदौर. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शनिवार को इंदौर आए। वे यहां भागीरथपुरा भी गए और उन पीड़ित परिवारों से मुलाकात की, जिनके परिजनों की गंदे पानी पीने से मौत हो गई है। राहुल गांधी ने कहा कि यह स्मार्ट सिटी का नया मॉडल है। यहां पीने का पानी नहीं है।
राहुल गांधी ने कहा कि स्वच्छ इंदौर में साफ पानी नहीं मिल सकता है। पानी पीकर लोग मरते हैं। यह है अर्बन मॉडल। यह सिर्फ इंदौर में नहीं है। अलग-अलग शहरों में यही हो रहा है। जो सरकार की जिम्मेदारी है साफ पानी, कम पोल्यूशन। यह सब जिम्मेदारी सरकार नहीं निभा पा रही है। राहुल गांधी ने कहा कि सरकार में कोई तो जिम्मेदार होगा। कोई न कोई जिम्मेदारी सरकार को लेनी चाहिए। यह सरकार की लापरवाही से हुआ है। उन्होंने कहा कि आज भी यहां साफ पानी नहीं है। जैसे ही मीडिया का ध्यान हटेगा, वापस वही हालत हो जाएगी।
राहुल गांधी ने कहा कि यह राजनीति नहीं है। मैं विपक्ष का नेता हूं। यहां लोगों की मृत्यु हुई है। यहां लोगों को साफ पानी नहीं मिल रहा है। मैं यहां लोगों का मुद्दा उठाने आया हूं। मैं उनकी मदद करने आया हूं। इसमें कोई गलत काम नहीं है। यह मेरी जिम्मेदारी बनती है कि हमारे देश में लोगों को साफ पानी मिले। आप इसे राजनीति या जो भी कहना चाहते हैं कह दीजिए। मैं इनके साथ खड़ा हूं। आप इन्हें साफ पानी दिलाइए।
इसके बाद भागीरथपुरा पहुंचे और दूषित पानी से जान गंवानों वाली गीता बाई और जीवनलाल के परिवार से मिले। दोनों परिवारों को उन्होंने एक-एक लाख का चेक दिया। इसके बाद राहुल गांधी संस्कार गार्डन पहुंचे। यहां उन्होंने अन्य प्रभावित परिजन से मुलाकात की। सभी को एक-एक लाख रुपए का चेक भी सौंपा। राहुल के साथ पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और अजय सिंह भी रहे।
राहुल गांदी के भागीरथपुरा पहुंचते ही लोगों का दर्द छलक पड़ा। जनता ने खूब नारेबाजी की और चिल्लाकर कहा कि उन्हें न्याय चाहिए। जिन लोगों ने गंदा पानी पीकर अपनी जान गंवा दी उनके परिजन सड़कों पर उतकर नारेबाजी करते रहे और बोले कि दोषियों को सख्त सजा मिलेगी तभी उन्हें न्याय मिलेगा। पीड़ित परिवारों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में लंबे समय से प्रदूषित जल आ रहा था और बार-बार शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी विवशता के कारण उन्हें गंदा पानी पीना पड़ा और परिजनों की जान गई।
सुबह 11.00 बजे राहुल गांधी इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे जहां उन्हें रिसीव करने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सज्जन सिंह वर्मा और सत्यनारायण पटेल सहित कई बड़े नेता उपस्थित रहे। राहुल ने एयरपोर्ट पर अधिक समय न बिताते हुए सीधे बॉम्बे हॉस्पिटल की ओर रुख किया जहां वर्तमान में 8 मरीज उपचाराधीन हैं और इनमें से 3 की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
- राहुल गांधी ने भागीरथपुरा के पानी से पीड़ित लोगों से मुंबई हॉस्पिटल में मुलाकात की.





